VARANASI CORONA UPDATE काशी में दो और कोरोना मरीजों की मौत, 97 नए संक्रमित
VARANASI CORONA UPDATE काशी में दो और कोरोना मरीजों की मौत, 97 नए संक्रमित
Varanasi | बनारस में कोरोना का कहर जारी है। रोज नए मरीजों के मिलने से काशीवासियों में अब भय का माहौल पैदा हो गया है। बुधवार को शाम तक 97 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं जबकि दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। बीएचयू लैब से रिपोर्ट के परिणाम प्राप्त किए गए जिनमें ये नए मरीज मिले हैं। इस प्रकार वाराणसी में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1576 हो गई है, जबकि 690 मरीज स्वस्थ होकर घर को लौट चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 850 है। जबकि 36 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। एक दिन पूर्व कुल प्राप्त 1075 रिपोर्ट में से 93 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे। वहीं कोरोना का इलाज करा रहे 40 मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया था।
Post a Comment