VARANASI CORONA UPDATE: 5 और 6 साल के 2 मासूमों समेत 48 की रिपोर्ट पॉजिटिव
VARANASI CORONA UPDATE: 5 और 6 साल के 2
मासूमों समेत 48 की रिपोर्ट पॉजिटिव
वाराणसी में बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार की सुबह 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शाम में 35 और लोग संक्रमित मिले। इससे एक ही दिन में संक्रमितों की संख्या में 48 का इजाफा हो गया। पांच और छह साल के दो बच्चों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
जिला प्रशासन के अनुसार 221 लोगों का सैंपल बीएचयू से मिला। नए मरीजों में सबसे ज्यादा बीएचयू वाले हैं। आईआईटी के रिटायर्ड प्रोफेसर, सुश्रुत हास्टल के डाक्टर और छात्रा के अलावा ट्रामा सेंटर व प्राक्टर आफिस के सुरक्षा गार्डों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चेतगंज थाने के सिपाही और ट्रैफिक पुलिस का जवान भी संक्रमित मिला है। बस्ती के एक एसडीएम और विद्यापीठ के रिटायर्ड प्रोफेसर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। निजी मेडिकल कालेज के हास्टल में रहने वाला एमबीबीएस फाइनल इयर का छात्र भी संक्रमित हो गया है। रेलवे के तीन कर्मचारियों का नाम भी संक्रमितों की सूची में है।
नए मरीजों के साथ ही वाराणसी में संक्रमित मरीजों की संख्या 936 हो गई है। इसमें अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को विभिन्न अस्पतालों से 22 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। इस तरह स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 474 हो गई है। फिलहाल 434 एक्टिव केस हैं।
इन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
1-47 वर्षीय पुरुष कपड़ा व्यसायी नेवादा सुंदरपुर
2-64 वर्षीय महिला हाउ
Post a Comment