Varanasi corona update: 5 और 6 साल के 2 मासूमों समेत 48 की रिपोर्ट पॉजिटिव

Varanasi corona update: 5 और 6 साल के 2

 मासूमों समेत 48 की रिपोर्ट पॉजिटिव


वाराणसी में बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार की सुबह 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शाम में 35 और लोग संक्रमित मिले। इससे एक ही दिन में संक्रमितों की संख्या में 48 का इजाफा हो गया। पांच और छह साल के दो बच्चों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 

जिला प्रशासन के अनुसार 221 लोगों का सैंपल बीएचयू से मिला। नए मरीजों में सबसे ज्यादा बीएचयू वाले हैं। आईआईटी के रिटायर्ड प्रोफेसर, सुश्रुत हास्टल के डाक्टर और छात्रा के अलावा ट्रामा सेंटर व प्राक्टर आफिस के सुरक्षा गार्डों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चेतगंज थाने के सिपाही और ट्रैफिक पुलिस का जवान भी संक्रमित मिला है। बस्ती के एक एसडीएम और विद्यापीठ के रिटायर्ड प्रोफेसर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। निजी मेडिकल कालेज के हास्टल में रहने वाला एमबीबीएस फाइनल इयर का छात्र भी संक्रमित हो गया है। रेलवे के तीन कर्मचारियों का नाम भी संक्रमितों की सूची में है।

नए मरीजों के साथ ही वाराणसी में संक्रमित मरीजों की संख्या 936 हो गई है। इसमें अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को विभिन्न अस्पतालों से 22 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। इस तरह स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 474 हो गई है। फिलहाल 434 एक्टिव केस हैं। 

इन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
1-47 वर्षीय पुरुष कपड़ा व्यसायी नेवादा सुंदरपुर 
2-64 वर्षीय महिला हाउस वाइफ सरायनंदर गोपी चाट भंडार के पास खोजवां
3-70 वर्षीय महिला हाउस वाइफ सरायनंदर गोपी चाट भंडार के पास खोजवां
4-21 वर्षीय पुरुष, इनकी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई
5-51 वर्षीय पुरुष मोटर मैकेनिक, कोईराजपुर हरहुआ, बड़ागांव
6-30 वर्षीय महिला हाउस वाइफ संजय नगर कालोनी पहड़िया
7-45 वर्षीय पुरुष ज्वेलरी दुकानदार, लहुराबीर रामकटोरा चेतगंज
8-24 वर्षीय पुरुष छात्र, परमहंस नगर पांडेयपुर 
9-35 वर्षीय महिला हाउस वाइफ संजय नगर कालोनी पहड़िया
10-48 वर्षीय पुरुष मेडिसीन होलसेलर गिरी नगर एक्सटेंशन विरदोपुर सिगरा
11-40 वर्षीय पुरुष जनरल स्टोर मालिक, कायस्थटोला प्रहलादघाट
12-25 वर्षीय महिला जवाहरनगर एक्सटेंशन गुरुधाम कालोनी,भेलूपुर
13-45 वर्षीय पुरुष रेलवे डीआरएम आफिस, गनपति पांडेय इंक्लेव घंटी मिल रोड
14-55 वर्षीय पुरुष एसडीएम बस्ती बुद्धासिटी कॉलोनी फेस-2 सारनाथ
15-64 वर्षीय पुरुष काशी विद्यापीठ के रिटायर्ड प्रोफेसर
16-50 वर्षीय पुरुष रेल विकास नगर के कर्मचारी, स्वास्तिक अपार्टमेंट लंका
17-60 वर्षीय महिला हाउस वाइफ गणेशगंज मध्यदेश्वर मैदागिन
18-57 वर्षीय पुरुष रेलवे कर्मचारी देवनगर कालोनी सेक्टर-8 डीरेका
19-33 वर्षीय पुरुष मोबाइल शाप दुकानदार प्रफुल्ल नगर कालोनी लंका
20-32 वर्षीय महिला खोजवां बाजार भेलूपुर
21-40 वर्षीय पुरुष एनजीओ सेक्टर वर्क, अशोकपुरम कालोनी मीरापुर बसही
22-5 साल का बच्चा, गणेश महाल जंगमबाड़ी भेलूपुर
23-23 वर्षीय पुरुष छात्र औरंगाबाद चेतगंज
24-42 वर्षीय पुरुष साड़ी व्यवसायी सूरजकुंड लक्सा
25-54 वर्षीय पुुरुष फुलवरिया कैंट
26-48 वर्षीय पुुरुष दीनदयाल पुर सारनाथ
27-61 वर्षीय पुरुष आईआईटी बीएचयू  के रिटायर्ड प्रोफेसर, नरिया लंका
28-36 वर्षीय पुरुष व्यवसायी गउमठ गढ़वासी टोला चौक
29-28 वर्षीय पुरुष निजी कर्मचारी, केशवनगर कालोनी मंडुवाडीह
30-23 वर्षीय पुरुष एमबीबीएस छात्र निजी हास्पिटल बाइपास रोड 
31-48 वर्षीय पुुरुष निजी कर्मचारी, बजरंग नगर भिखारीपुर मंडुवाडीह
32-22  वर्षीय पुरुष मेडिकल शाप का कर्मचारी, नरिया लंका
33-45 वर्षीय पुरुष डाक्टर न्यू मेडिकल इंक्लेव बीएचयू
34-26 वर्षीय महिला छात्रा न्यू मेडिकल इंक्लेव बीएचयू
35-28 वर्षीय पुरुष छत्तीसगढ़ में इंजीनियर, अखरी बाइपास रोहनिया
36-23 वर्षीय पुरुष चेतगंज थाने का पुलिसकर्मी, रामजानकी मंदिर जगतपुर रोहनिया
37-31 वर्षीय महिला हाउस वाइफ प्रफुल्लनगर कालोनी लंका
38-6 साल का बालक, गोवर्धनपुर, लंका
39-36 वर्षीय पुरुष ट्रैफिक पुलिसकर्मी, गणपति नगर पहड़िया
40-53 वर्षीय पुरुष अमरा कंदवा
41-44 वर्षीय पुरुष सेक्योरिटी गार्ड बीएचयू, बुलंदपुर पटेल बस्ती,  मंडुवाडीह
42-36 वर्षीय पुरुष सेक्योरिटी गार्ड बीएचयू, चीफ प्राक्टर आफिस बीएचयू
43-25 वर्षीय पुुरुष सुश्रुत हास्टल ट्रामा सेंटर बीएचयू
44-29 वर्षीय पुुरुष निजी बीमा कंपनी में कर्मचारी, कोनिया आदमपुर
45-33 वर्षीय पुरुष मार्केटिंग कर्मचारी स्वामी विवेकानंद नगर कालोनी नासिरपुर लंका
46-30 वर्षीय पुुरुष मेडिकल रिप्रजेंटेटिव निराला नगर सब्जी मंडी के पास
47-52 वर्षीय पुरुष बड़ी पियरी चौक
48-80 वर्षीय पुरुष सूत टोला कोतवाली

No comments