VARANASI NEW :- सीओ वीआईपी बनाये गये ज्ञान प्रकाश राय, नये डिप्टी एसपी नितेश प्रताप सिंह को मिली बड़ागांव सर्किल की कमान

 

VARANASI NEW :- सीओ वीआईपी बनाये गये ज्ञान प्रकाश राय, नये डिप्टी एसपी नितेश प्रताप सिंह को मिली बड़ागांव सर्किल की कमान

VARANASI| वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने गुरुवार दिन में बड़ागांव थाने का औचक निरीक्षण किया, जिसके बाद वहां के थानाध्यक्ष के कार्यों से असंतुष्ट होने पर उन्होंने एसएचओ बड़ागांव को लाइन हाजिर हाजिर कर दिया। वहीं शाम होते होते एसएसपी ने सीओ बड़ागांव को भी दूसरे विभाग में ट्रांसफर कर दिया है।

पुलिस पीआर सेल से मिली जानकारी के अनुसार नवागन्तुक पुलिस उपाधीक्षक नितेश प्रताप सिंह के जनपद में आगमन के फलस्वरुप क्षेत्राधिकारियों के दायित्वों में परिवर्तन किया गया है।

बड़ागांव सर्किल की कमान अब डिप्टी एसपी नितेश प्रताप सिंह को दी गयी है। वहीं अबतक इस पद पर रहे डिप्टी एसपी ज्ञान प्रकाश राय को सीओ वीआईपी की जिम्मेदारी दी गयी है।

 

No comments