VARANASI NEWS :- वाराणसी में पहली बार ई-जेल लोक अदालत का हुआ आयोजन, 13 मुकदमों में से 4 का हुआ निस्तारण

 

VARANASI NEWS :- वाराणसी में पहली बार ई-जेल लोक अदालत का हुआ आयोजन, 13 मुकदमों में से 4 का हुआ निस्तारण

VARANASI| कोरोना काल में ज्यादातर अधिकारिक कार्य को ऑनलाइन कर दिया गया है चाहे शिक्षा जगत की बात हो या आदेश और निर्णय की। इसी क्रम में जनपद वाराणसी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 25 सितंबर शुक्रवार को जेल में निरुद्ध बंदियों के लिए पहली ई जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया।

जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमेश चंद्र शर्मा के आदेश पर जिला विधक सचिव सुधा सिंह और सितंबर माह के लिए अपर मुख्य नयायिक मजिस्ट्रेट नागेश को ई जेल लोक अदालत लगाये जाने के लिए नामित किया गया था।

ई जेल लोक अदालत में कुल 13 मामले नियत किये गए जिसमें से 4 मुकदमों का निस्तारण अपर मुख्य न्यायित मजिस्ट्रेट कोर्ट ने किया है। साथ ही साथ केंद्रीय व जिला कारागार वाराणसी के वर्चुअल विधिक साक्षरता शिविर व निरीक्षण भी किया गया।

जिला कारागार वाराणसी के जेलर को निर्देशित किया गया कि जन बंदियों के पास अधिवक्ता नहीं है  उनसे संपर्क कर के आवेदन पत्र प्राप्त कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी के कार्यालय में प्रस्तुत करें, ताकि उनके वाद में पैरवी के लिए अधिवक्ता नामित किया जा सके।

जिला विधिक सचिव द्वारा पूर्व में महिला बंदियों को कोरोना टेस्ट कराये जाने का निर्देश दिया गया था। जेलर द्वारा बताया गया कि महिलाओं की कोरोना टेस्ट की रोपर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।

No comments