VARANASI NEWS :- पीएम स्वनिधि योजना की DM ने की समीक्षा, 29 तारीख तक आवेदनों के शत प्रतिशत निस्तारण का दिया निर्देश

 

VARANASI NEWS :- पीएम स्वनिधि योजना की DM ने की समीक्षा, 29 तारीख तक आवेदनों के शत प्रतिशत निस्तारण का दिया निर्देश

VARANASI| जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने शुक्रवार को कैम्प कार्यालय पर पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की, जिसमें लाभार्थियों को लोन की प्रक्रिया की धीमी प्रगति पर बैंकों की भूमिका पर सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि 29 तारीख की शाम तक सभी आवेदनों का निस्तारण 100 प्रतिशत हो जाना चाहिए।

बैठक में परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा बताया गया कि 24503 आन लाइन एप्लीकेशन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है और 34245 पंजीकरण भी करा लिया गया है। बचा हुआ कार्य दो दिनों में पूरा हो जाएगा।

जिलाधिकारी ने बैंकों को प्रेषित 23,865 लोन आवेदन के सापेक्ष केवल 8,906 आवेदन ही स्वीकृत किए जाने तथा उनमें से 1,553 लाभार्थियों को लोन उपलब्ध कराये जाने पर एलडीएम को निर्देशित किया कि जिन बैंक शाखाओं में इस योजना का कार्य चल रहा है उनको शनिवार एवं रविवार के दिन खोलने के लिए पत्र जारी करें और पेंडिंग एप्लिकेशन का कार्य पूरा करायें।

जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा को पांच सबसे कम लोनिंग करने वाले बैंकों को चिन्हित कर उनको चार्जशीट देने का निर्देश दिया।

No comments