VARANASI CORONA UPDATE:- में गुरुवार को रिकॉर्ड 68 कोरोना केस, DLW कॉलोनी में भी पहुंचा संक्रमण, दो रेलकर्मी हुए पॉजिटिव
VARANASI CORONA UPDATE:- में गुरुवार को रिकॉर्ड 68 कोरोना केस, DLW कॉलोनी में भी पहुंचा संक्रमण, दो रेलकर्मी हुए पॉजिटिव
Varanasi। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप जनपद में बहुत तेज़ी बढ़ता जा रहा है। गुरुवार की शाम बीएचयू लैब से प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार बीते 24 घंटे में 68 नए पॉज़िटिव मरीज़ पाए गए हैं।इसी के साथ बनारस में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या एक हज़ार के पार पहुँच गयी है। वहीं अबतक कोरोना संक्रमण से मुक्त रहे DLW परिसर में भी दो रेलकर्मी संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा दो पुलिसकर्मी सहित कई गृहणियां भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं।
जनपद में अबतक 1047 कोरोना ............
Post a Comment