VARANASI CORONA UPDATE :- एक दिन की राहत के बाद फिर टूटा रिकार्ड, 108 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव, दो और की मौत

VARANASI CORONA UPDATE :- एक दिन की राहत के बाद फिर टूटा रिकार्ड, 108 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव, दो और की मौत



VARANASI| में एक दिन की राहत के बाद गुरुवार को फिर कोरोना ने रिकार्ड बनाया। पहली बार सुबह की रिपोर्ट में ही 108 नये लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे संक्रमितों की संख्या 2588 हो गई है। दो और लोगों की मौत हो गई है। इससे मरने वालों की संख्या 51 हो गई है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1466 हो गई है।

जिला प्रशासन के अनुसार बुधवार की सुबह बीएचयू लैब से 475 लोगों की रिपोर्ट मिली। इसमें 108 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। अभी तक 1041 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। दो लोगों की मौत से 24 घंटे में ही पांच लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार को कोरोना योद्धा समेत तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी।

जिले में 16 जुलाई से ही लगातार 60 या उससे ज्यादा मरीज सामने आ रहे थे। इसी हफ्ते लगातार छह दिन सौ से ज्यादा मरीज सामने आए। इसमें तीन दिन डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज मिले थे। बुधवार को सिर्फ 54 मरीज मिलने पर प्रशासन के साथ ही आम लोगों ने भी राहत की सांस ली थी। लेकिन यह राहत कुछ घंटे भी ठहर नहीं सकी। 

जिला प्रशासन रोजाना सुबह 11 बजे और शाम में छह बजे बीएचयू से आई मेडिकल बुलेटिन को सार्वजनिक करता है। आज से पहले कभी भी सुबह की बुलेटिन में 104 लोगों की रिपोर्ट सामने नहीं आई थी। ऐसे में शाम की रिपोर्ट आने पर नया रिकार्ड बनने की आशंका भी गहरा गई है।

No comments