Varanasi corona udate: कोरोना से 38 वर्षीय स्कूल टीचर की मौत, 30 की रिपोर्ट पॉजिटिव

Varanasi corona udate: कोरोना से 38 वर्षीय स्कूल टीचर की मौत, 30 की रिपोर्ट पॉजिटिव

वाराणसी में सोमवार को कोरोना से एक और मौत हो गई। 38 वर्षीय स्कूल टीचर ने दम तोड़ दिया।इससे वाराणसी में मरने वालों की संख्या 28 हो गई है। वहीं, 30 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वाराणसी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 488 हो गई है। सोमवार को 14 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या 452 हो गई है। अलग अलग अस्पातालों में 408 लोगों का इलाज चल रहा है। 

जिला प्रशासन के अनुसार सोमवार को सबसे ज्यादा 796 लोगों की रिपोर्ट मिली। इसमें एक मौत और 30 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना से मरने वाला स्कूल टीचर सिद्धार्थ संतुष्टि अपार्टमेंट गणेश धाम कालोनी लंका का निवासी था। वह डायबिटीज और हाइपरटेंशन से भी पीड़ित था। नए पॉजिटिव लोगों में महमूरगंज के निजी अस्पताल के डाक्टर शामिल हैं। इसके अलावा एक किन्नर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। संक्रमितों में कई छात्र और छात्राएं हैं।

इन लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
1-40 वर्षीय.........

No comments