Varanasi Corona Update काशी में दो और कोरोना मरीजों की मौत, 97 नए संक्रमित
Varanasi Corona Update काशी में दो और कोरोना मरीजों की मौत, 97 नए संक्रमित
रोहनिया में कीटनाशक दवाओं का हुआ छिड़काव
रोहनिया के नगर पंचायत गंगापुर के हर वार्ड में गली-गली तथा बाजार, दुकानों के साथ नाली व सड़कों पर चुना, ब्लीचिंग पाउडर व कीटनाशक दवाओं के साथ-साथ हाइड्रोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार सिंह तथा नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप सेठ ने नगर पंचायत के सभी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। लोगों को नसीहत दी जा रही है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें और हमेशा मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करें।
मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना भरने को रहें तैयार
अनावश्यक रुप से घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध अब कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस भी पहले ज्यादा सक्रिय दिख रही है। बीते मंगलवार को बिना मास्क के बेवजह घुम रहे व्यक्तियों के विरूद्ध अभियान चलाकर बिना मास्क के घूम रहे 3727 व्यक्तियों का चालान कर 285700 जुर्माना वसूल किया गया था। 51 व्यक्तियों का शांतिभंग में चालान कर 423 व्यक्तियों के विरुद्ध आपदा प्रबंध अधिनियम कार्रवाई की गई। इसके साथ ही 2105 वाहनों का चालान, 29 वाहनों को सीज कर 274 वाहनों से 281400 जुर्माना वसूला गया।
No comments