वाराणसी: गैंगस्टर झुन्ना पंडित के साम्राज्य पर प्रशासन की करारी चोट, परिवार को बाहरकर आलीशान मकान पर चढ़ाया ताला
वाराणसी: गैंगस्टर झुन्ना पंडित के साम्राज्य पर प्रशासन की करारी चोट, परिवार को बाहरकर आलीशान मकान पर चढ़ाया ताला
वाराणसी के गैंगस्टर श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पंडित के साम्राज्य पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हाशिमपुर में झुन्ना पंडित के आलीशान मकान को कुर्क कर लिया गया। परिवार वालों को घर के बाहर निकालकर प्रशासन ने अपना ताला लगा दिया। चार थाने की फोर्स के साथ पहुंचे एडीएम सिटी, एसपी सिटी, एसीएम चतुर्थ ने कार्रवाई की। पहले मकान के बाहर डुगडुगी बजवाई गई। दोनों हाथों से गोली चलाने वाला शातिर झुन्ना पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। इस समय वाराणसी की ही जेल में है।
Post a Comment