VARANASI WEATHER UPDATE अरब की हलचल से फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, पूर्वांचल में झमाझम बारिश.. गंगा का जलस्तर 61.62 मीटर पर पहुंचा
VARANASI WEATHER UPDATE अरब की हलचल से फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, पूर्वांचल में झमाझम बारिश.. गंगा का जलस्तर 61.62 मीटर पर पहुंचा
वाराणसी, जेएनएन। मानसून की एक द्रोणिका हिमालय में शिफ्ट होने बरसात की कम हीं गुंजाइश दिख रही थी, लेकिन अरब सागर में हलचल के कारण शुक्रवार को पूर्वांचल के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। इसके कारण खेतों में पानी भर गया। धान की रोपाई भी तेज हो गई। किसानों को इस बार लगातार बारिश होने से सिंचाई का अतिरिक्त खर्च बच जा रहा है। शनिवार को भी सुबह से आसमान में बादल छाए है और बरसात भी हो रही है।
Post a Comment