Varanasi Weather Update अरब की हलचल से फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, पूर्वांचल में झमाझम बारिश.....गंगा का जलस्तर 61.62 मीटर पर पहुंचा

Varanasi Weather Update अरब की हलचल से फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, पूर्वांचल में झमाझम बारिश.. गंगा का जलस्तर 61.62 मीटर पर पहुंचा


वाराणसी, जेएनएन। मानसून की एक द्रोणिका हिमालय में शिफ्ट होने बरसात की कम हीं गुंजाइश दिख रही थी, लेकिन अरब सागर में हलचल के कारण शुक्रवार को पूर्वांचल के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। इसके कारण खेतों में पानी भर गया। धान की रोपाई भी तेज हो गई। किसानों को इस बार लगातार बारिश होने से सिंचाई का अतिरिक्त खर्च बच जा रहा है। शनिवार को भी सुबह से आसमान में बादल छाए है और बरसात भी हो रही है। कई जगहों में जलजमाव से लोगों को काफी दिक्‍क्‍तों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग, बाबतपुर के अनुसार सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे तक 19.8 मिमी बारिश हुई। वहीं केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शुक्रवार को दिन में 57.2 मिमी बरसात हुई। यानी शहरी क्षेत्र में अधिक एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कम बारिश हुई। इस साल जुलाई माह में 10 दिन में ही करीब 135 मिमी बारिश हो चुकी है। वैसे जुलाई में औसतन बारिश 299.8 मिमी मानी जाती है। प्रसिद्ध मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि अरब सागर से गुजरात के तट पर एक लो प्रेशर बना हुआ है। इसके कारण तेज पछुआ हवा चल रही है, जिससे बारिश की अधिक संभावना बन रही है।

इस पूरे सप्‍ताह बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे सप्ताह तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और बारिश की पूरी संभावना सप्ताह भर रहेगी। बीते बुधवार को तेज धूप होने के बाद गुरुवार को फिर से मौसम में बदलाव आ गया। प्रसिद्ध मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय के अनुसार अभी दो-तीन दिनों तक पूर्वांचल में बारिश की संभावना बनी हुई है।


गंगा का जलस्तर 61.62 मीटर पर पहुंचा

गंगा का जलस्तर बढ़ कर अब 61.62 मीटर तक पहुंच गया है। शुक्रवार की सुबह आठ बजे तक आंकड़ा 61.57 मीटर था। शाम को गंगा प्रति दो घंटे में एक सेमी बढ़ रही थी। अगर इसी तरह रफ्तार रही तो कुछ दिनों में ही गंगा चेतावनी बिंदु पर पहुंच जाएगी।

No comments