VARANASI NEWS:- वाराणसी में होम आइसोलेशन के लिए शर्तें जारी, 10 प्वाइंट में जानिये जरूरी निर्देश और एहतियात

VARANASI NEWS:- वाराणसी में होम आइसोलेशन के लिए शर्तें जारी, 10 प्वाइंट में जानिये जरूरी निर्देश और एहतियात




VARANASI| बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन यानी घर पर ही इलाज कराने के लिए सरकार की ओर से निर्धारित शर्तों को पूरा करना होगा। उन लोगों को ही होम आइसोलेशन की इजाजत मिलेगी जिनके घर अलग कमरा और अलग टायलेट होगा। मास्क और सेनेटाइजर समेत कुछ वस्तुओं की लिस्ट बनाई गई है। इस लिस्ट को कोरोना किट का नाम दिया गया है। यह किट भी खरीदना होगा। होम आइसोलेशन से पहले प्रशासन की ओर से बनी रैपिड रिस्पांस टीम संक्रमित मरीज के घर जाकर सुविधाओं की जांच भी करेगी। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इस सम्बंध में निर्देश जारी किये हैं। बताया कि होम आइसोलेशन की अनुमति केवल बिना लक्षण वाले मरीज के लिए होगी। लक्षण मिलने पर मरीज को अस्पताल भेजा जाएगा।

यह हैं शर्ते और नियम....
1-पॉजिटिव रिपोर्ट आ.............

No comments