DRM OFFICE VARANASI:-चार कर्मचारियों के संक्रमित होने से दो दिन बंद रहेगा डीआरएम कार्यालय


DRM OFFICE VARANASI:-चार कर्मचारियों

 के संक्रमित होने से दो दिन बंद रहेगा 

डीआरएम कार्यालय


वाराणसी में चार कर्मचारियों के संक्रमित मिलने से पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम कार्यालय को दो दिनों के  लिए बंद कर दिया गया है। डीआरएम वीके पंजियार के निर्देश पर कार्यालय 14 और 15 जुलाई को बंद रहेगा। इस दौरान कार्यालय का सेनेटाइज किया जाएगा। संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आए कर्मचारियों की सैंपलिंग कराई जाएगी। इन दो दिनों में आवश्यक ड्यूटी के लिए लिए केवल कंट्रोल रूम के कर्मचारी आएंगे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को सुबह जारी संक्रमितों की सूची में डीआरएम कार्यालय के तीन कर्मचारी थे। इसमें दो ट्रैफिक इंस्पेक्टर और एक लोको इंस्पेक्टर है। जबकि तीन दिन पहले एक अन्य सेफ्टी इंस्पेक्टर संक्रमित पाया जा चुका है। संक्रमित सेफ्टी इंस्पेक्टर का इलाज डीरेका अस्पताल में चल रहा है। 

सोमवार को संक्रमित मिले तीन कर्मचारियों में से एक ड्यूटी पर नहीं था। जबकि दो अन्य तीन दिन पहले तक ड्यूटी कर रहे थे। ड्यूटी के दौरान ये कई कर्मचारियों के संपर्क में आये थे। डीआरएम के निर्देश पर दो दिन दफ्तर बंद कर सेनेटाइजेशन किया जाएगा।

कर्मचारी नेताओं ने बचाव के समुचित उपाय की मांग उठाई
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश मिश्र ने डीआरएम को पत्र भेजकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समुचित उपाय करने की मांग की है। सोशल डिस्टेन्सिंग को ध्यान में रखते हुए कार्यालय में 50 फीसदी कर्मचारियों को ही बुलाने, सभी की सैंपलिंग, पूरे कार्यालय का सेनेटाइजेशन कराने की मांग की है। रनिंग रूम में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए।  

संक्रमित कर्मचारियों का डीरेका में ही इलाज हो : रविनारायण
डीरेका के संयुक्त सचिव रवि नारायण सिंह ने प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर से मुलाकात कर दो मांगें रखीं। कहा कि जो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं, उनका इलाज डीरेका केंद्रीय अस्पताल में ही हो।  आपातकाल स्थिति में या किसी हादसे में कर्मचारी, उनके परिजन के जख्मी होने पर उनका इलाज डीरेका केंद्रीय चिकित्सालय से अन्यत्र किसी और स्थान पर किया जाए। इसके लिए अलग से 10 बेड आरक्षित किया जाए।

No comments