VARANASI CORONA REPORT:-वाराणसी में आज मिले 102 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, एक की मौत
VARANASI CORONA REPORT:-वाराणसी में आज मिले 102 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, एक की मौत
Varanasi। जिले में शुक्रवार को सायं से शनिवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 133 रिपोर्ट में से 12 तथा सायं तक प्राप्त 1484 रिपोर्ट में से 90 सहित कुल प्राप्त 1617 रिपोर्ट में से 102 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि कोरोना का इलाज करा रहे 41 मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया। वही आज सिगरा थाना क्षेत्र के माधोपुर स्थित बैंक कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय कोविड मरीज की मृत्यु हो गई।
इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1924 हो गया है। जबकि 829 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1056 है। जबकि 39 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
आज कोरोना संक्रमित पाए गए मरीज जदूमंडी थाना लक्सा....
Post a Comment