VARANASI CORONA UPDATE :- वाराणसी में फूटा कोरोना बम, एक दिन में मिले 71 कोरोना पॉजिटिव मरीज
VARANASI CORONA UPDATE :- वाराणसी में फूटा कोरोना बम, एक दिन में मिले 71 कोरोना पॉजिटिव मरीज
VARANASI :- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप जनपद में तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट ने जनपद के अब तक के सारे रिकार्ड पीछे छोड़ दिये हैं। बीएचयू लैब से मिले मेडिकल बुलेटिन में शुक्रवार को जनपद में कुल 71 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 14 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
इसी के साथ बनारस में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 1118 पहुँच गयी है, जिसमे से 31 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं।
गुरुवार की शाम सात बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से मिली रिपोर्ट के आधार पर 20 लोग कोरोना पॉज़िटिव मिले थें वहीं शुक्रवार शाम तक यह आकड़ा 71 पहुंच गया।
44 वर्षीय महिला सुंदरपुर भेलूपुर यह पेशे से गृहिणी हैं
49 वर्षीय महिला सुंदरपुर................
Post a Comment