वाराणसी: 37 की रिपोर्ट पॉजिटिव, कई सरकारी विभागों तक पहुंचा कोरोना

वाराणसी: 37 की रिपोर्ट पॉजिटिव, कई सरकारी विभागों तक पहुंचा कोरोना




वाराणसी में शुक्रवार की सुबह 18 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शाम में 19 में संक्रमण मिला। इस तरह 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे पहले गुरुवार को 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस तरह 24 घंटे में ही 75 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आ गई है।  कोरोना कई सरकारी विभागों तक पहुंच गया है। शुक्रवार को बीएचयू के डाक्टर, एग्रीकल्चर कालेज के प्रोफेसर और अस्पताल के एमटीएस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी कर्मचारी, डीआरएम कर्मचारी, जलनिगम कर्मचारी, चंदौली में तैनात पुलिसकर्मी और निजी बैंक के कर्मचारी में संक्रमण मिला है।

No comments