वाराणसी: 37 की रिपोर्ट पॉजिटिव, कई सरकारी विभागों तक पहुंचा कोरोना

वाराणसी: 37 की रिपोर्ट पॉजिटिव, कई सरकारी विभागों तक पहुंचा कोरोना




वाराणसी में शुक्रवार की सुबह 18 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शाम में 19 में संक्रमण मिला। इस तरह 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे पहले गुरुवार को 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस तरह 24 घंटे में ही 75 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आ गई है।  कोरोना कई सरकारी विभागों तक पहुंच गया है। शुक्रवार को बीएचयू के डाक्टर, एग्रीकल्चर कालेज के प्रोफेसर और अस्पताल के एमटीएस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी कर्मचारी, डीआरएम कर्मचारी, जलनिगम कर्मचारी, चंदौली में तैनात पुलिसकर्मी और निजी बैंक के कर्मचारी में संक्रमण मिला है।

अगर प्रतिशत की बात की जाए तो तस्वीर भयावह है। बीएचयू लैब से प्राप्त 166 रिपोर्ट में 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। यानी कुल सैंपल का करीब 23 प्रतिशत पॉजिटिव आया है। यह भी अपने आप में एक रिकार्ड है। अभी तक यह औसतन दस प्रतिशत के अंदर ही रहा है। 
नए मरीजों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 760 हो गई है। इसमें 26 की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इससे स्वस्थ मरीजों की संख्या 432 हो गई है। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 302 है।

इन मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
1-46 वर्षीय साड़ी छपाई का कार्य करने वाला खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर महमूरगंज थाना भेलूपुर
2-44 वर्षीय पुरुष गौतम विहार कॉलोनी, बसही थाना शिवपुर
3-31 वर्षीय निजी बैंक की महमूरगंज शाखा में कार्य करने वाला, रोहित नगर एक्सटेंशन नरिया सुंदरपुर थाना लंका
4-67 वर्षीय एग्रीकल्चरल कॉलेज बीएचयू के प्रोफेसर, रोहित नगर मंगलम टावर बीएचयू थाना लंका
5-46 वर्षीय लोक निर्माण विभाग में कर्मचारी, प्रभात नगर कॉलोनी, नगवा थाना लंका
6-59 वर्षीय रेशम का दुकानदार जवाहर नगर कॉलोनी भेलूपुर, नवजीवन हॉस्पिटल के पास थाना भेलूपुर
7-62 वर्षीय हाउसवाइफ महिला सर नगर कॉलोनी भेलूपुर नवजीवन अस्पताल के पास थाना भेलूपुर
8-9 वर्षीय बालक जवाहर नगर कॉलोनी भेलूपुर नवजीवन अस्पताल के पास थाना भेलूपुर
9-4 वर्षीय बालक जवाहर नगर कॉलोनी भेलूपुर नवजीवन अस्पताल के पास थाना भेलूपुर
10-36 वर्षीय हाउसवाइफ जवाहर नगर कॉलोनी भेलूपुर नवजीवन अस्पताल के पास थाना भेलूपुर
11-54 वर्षीय चंदौली में कार्यरत पुलिस स्टाफ, दुर्गा मंदिर हुकुलगंज थाना कैंट
12-62 वर्षीय पुरुष मंडुवाडीह चौराहा शंकर जी मंदिर के पास थाना मंडुवाडीह
13-25 वर्षीय जल निगम नदेसर का अकाउंटेंट चंदुआ छित्तूपुर थाना सिगरा
14-52 वर्षीय पान का दुकानदार लल्लापुरा थाना सिगरा
15-28 वर्ष जनरल स्टोर का दुकानदार गायघाट थाना आदमपुर
16-34 वर्षीय पुरुष शिवपुर थाना शिवपुर
17-09 वर्षीय छात्र शिवदासपुर नई बस्ती थाना मंडुवाडीह
18-65 वर्षीय पुरुष शिवदासपुर नई बस्ती थाना मंडुवाडीह 
19-36 वर्षीय मिठाई का पैकिंग का कार्य करने वाला काजीपुरा सोनिया खुर्द थाना सिगरा
20-18 वर्षीय छात्र काजीपुरा सोनिया खुर्द थाना सिगरा
21-55 वर्षीय वस्त्र व्यवसायी बड़ी पटिया ओम हरी अपार्टमेंट बजरडीहा के पास थाना भेलूपुर
22-39 वर्षीय मदर डेयरी का सेल्समैन रामनगर मच्छरहट्टा थाना रामनगर
23-28 वर्षीय बीएचयू ट्रामा सेंटर का एमटीएस बालाजी कॉलोनी ट्रामा सेंटर के पीछे थाना लंका
24-57 वर्षीय हाउसवाइफ महिला मानसरोवर पांडे हवेली थाना भेलूपुर
25-30 वर्षीय मुंबई में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर नाथ मंगारी बाजार फूलपुर थाना फूलपुर
26-43 वर्षीय रेलवे डीआरएम ऑफिस में कार्यरत केदार नगर कॉलोनी सुंदरपुर थाना भेलूपुर
27-70 वर्षीय हाउसवाइफ महिला लहरतारा थाना मंडुवाडीह
28-26 वर्षीय हाउसवाइफ महिला पठानी टोला
29-23 वर्षीय बीएचयू का चिकित्सक धन्वंतरी हॉस्पिटल बीएचयू थाना लंका
30-24 वर्षीय छात्र बुद्धा सिटी कॉलोनी सारनाथ पहड़िया टाउन हॉल थाना सारनाथ
31-27 वर्षीय छात्र बुद्धा सिटी कॉलोनी सारनाथ पहड़िया टाउन हॉल थाना सारनाथ
32-40 वर्षीय हाउसवाइफ महिला बुद्धा सिटी कॉलोनी सारनाथ पहड़िया टाउन हॉल थाना सारनाथ
33-52 वर्षीय हाउसवाइफ महिला चितईपुर मां वैष्णो देवी कनदवा थाना मंडुवाडीह
34-37 वर्षीय सेवानिवृत्त अध्यापक मंगला गौरी रामघाट थाना कोतवाली
35-32 वर्षीय इलेक्ट्रिक मैकेनिक नगवा नेशनल पब्लिक स्कूल के पास थाना लंका
36-30 वर्षीय पुरुष निजी अस्पताल 
37-46 वर्षीय सेल्समैन दाल मंडी थाना चौक

14 नए हॉटस्पॉट बने, ज्यादातर शहरी इलाके

वाराणसी में शुक्रवार को 14 नए हॉटस्पॉट बने हैं। इनमें ज्यादातर शहरी इलाके में हैं। खोजवा बाजार हनुमान गली छित्तूपुर, गौतम विहार कॉलोनी बसही, रोहित नगर एक्सटेंशन नरिया, प्रभात नगर कॉलोनी नगवा, दुर्गा मंदिर हुकूलगंज, शंकर जी मंदिर मंडुवाडीह चौराहा, गायघाट, भरैति शिवपुर, बड़ी पटिया ओम हरी अपार्टमेंट बजरडीहा, मंगारी बाजार, केदार नगर कॉलोनी, मां वैष्णो देवी कॉलोनी चितईपुर, मंगला गौरी रामघाट तथा नेशनल पब्लिक स्कूल के पास नये हॉटस्पॉट होंगे। हॉटस्पॉट की संख्या 371 हो गई है। इसमें 186 रेड जोन, 43 ऑरेंज जोन और 142 ग्रीन जोन में है।

No comments