Varanasi Corona Update :- वाराणसी में सभी रिकार्ड टूटे, 218 नए संक्रमित मिले, लगातार चौथे दिन तीन की मौत
Varanasi Corona Update :- वाराणसी में सभी रिकार्ड टूटे, 218 नए संक्रमित मिले, लगातार चौथे दिन तीन की मौत
VARANASI| में कोरोना जबरदस्त कहर ढा रहा है। बुधवार को पिछले सभी रिकार्ड टूट गए। पहली बार एक ही दिन में दौ सौ से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। लगातार चौथे दिन तीन लोगों की मौत हुई है। इससे केवल चार दिन में ही 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 72 हो गई है। राहत की बात यह है कि सौ से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इनमें 88 मरीज होम आइसोलेशन वाले स्वस्थ हुए हैं।
वाराणसी में बुधवार की सुबह 85 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शाम में 133 लोग संक्रमित मिले। इससे एक ही दिन में 218 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है कभी बनारस में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में मरीज नहीं मिले थे। पिछले एक पखवारे में केवल तीन दिन छोड़कर हर दिन सौ से ज्यादा मरीज सामने आए। इससे लगातार संक्रमितों का औसत भी बढ़ता रहा।
Post a Comment