Varanasi corona report :- वाराणसी में मंगलवार को 160 नये कोरोना संक्रमि‍त मि‍ले, 3 की मौत, 261 पुराने मरीज हुए ठीक

 Varanasi corona report :- वाराणसी में मंगलवार को 160 नये कोरोना संक्रमि‍त मि‍ले, 3 की मौत, 261 पुराने मरीज हुए ठीक

Varanasi। जि‍ले में मंगलवार (11 अगस्त 2020) को 160 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मंगलवार को कुल 3354 सैंपल की रि‍पोर्ट बीएचयू से प्राप्‍त हुई है। आज मरीजों की इलाज के दैरान मौत भी हुई हैजिसके बाद जनपद में कोरोना से मौत का आंकड़ा 88 हो गया है।

जि‍ले में मंगलवार को 105 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और होम आइसोलेशन कर रहे 156 मरीज भी स्वस्थ हुए हैं। इस प्रकार आज कुल 261 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

 आज जिन लोगों की मौत हुई उसमें पहला व्यक्ति 54 वर्षीय विनायक का निवासी है वहीं दूसरी महिला 60 वर्षीय इंदिरा नगर निवासी है और तीसरा 65 वर्षीय व्यक्ति बड़ी गैबी निवासी है।

 आज आए संक्रमित मरीज







No comments