Varanasi corona report :- वाराणसी में सोमवार को 161 पॉजिटिव मिले,3 लोगों की मौत, 175 ने कोरोना को हराया

Varanasi corona report :- वाराणसी में सोमवार को 161 पॉजिटिव मिले,3 लोगों की मौत, 175 ने कोरोना को हराया



 Varanasi| में सोमवार को अन्य दिनों की अपेक्षा थोड़ी सी राहत कही जा सकती है। जहां एक ओर 161 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, 175 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं। हालांकि बनारस में लगातार मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को भी 3 लोगों की मौत हो गई। 

वाराणसी में नए मरीजों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 4716 हो गई है। अब तक 85 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को जिन 175 लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया उनमें 131 का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा था। जबकि 44 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या 2930 हो गई है। इसमें 1443 लोग होम आइसोलेशन में रहते हुए स्वस्थ हुए हैं। 1487 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। एक्टिव केस 1701 है। 

आज जिन लोगों की मौत हुई है उसमें पहली महिला  60 वर्षीय नदेसर की है दूसरा 65 वर्षीय  व्यक्ति  मडवाडी निवासी  है और तीसरा 47 वर्षीय पुरुष नरिया निवासी है।


आज संक्रमित आए मरीज











No comments