VARANASI CORONA UPDATE :-वाराणसी में मंगलवार सुबह मिले 20 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, 2 की हुई मौत

VARANASI CORONA UPDATE :-वाराणसी में मंगलवार सुबह मिले 20 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, 2 की हुई मौत



VARANASI। कोविड 19 का कहर वाराणसी में लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की सुबह बीएचयू लैब से प्राप्त 105 जांच रिपोर्ट्स में 20 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 3252 हो गया है। सुबह आयी रिपोर्ट के अनुसार कोविड से दो लोगों की मौत भी हुई है।

सोमवार शाम 7 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू जांच लैब से आयी 105 रिपोर्ट में 22 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। इसी के साथ जनपद में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1484 पहुँच गयी है। वहीं 1700 मरीज़ अभी तक स्वास्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

जनपद में आज दो कोविड संक्रमित मरीज़ों की मौत भी हुई है। इसमें लक्सा के लक्ष्मी नगर निवासी 65 वर्षीय पुरुष की बीएचयू अस्पताल में और 40 वर्षीय पुरुष जो की मनोहर पुरी कालोनी के रहने वाले थे कि मृत्यु भी बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है।

वाराणसी जनपद में अभी तक 54307 सैम्पल जांच के लिए इकट्ठा किये गए हैं। इसमें से 46876 रिपोर्ट अभी तक प्राप्त हुई है जिसमे 3252 पॉजिटव और 43624 निगेटिव प्राप्त हुई है। जनपद में अभी भी 7127 सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

विस्तृत समाचार शाम 5 बजे के बाद |

No comments