VARANASI TODAY CORONA REPORT:-वाराणसी में आज मिले 182 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, एक की मौत
VARANASI TODAY CORONA REPORT:-वाराणसी में आज मिले 182 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, एक की मौत
VARANASI| शनिवार को बनारस में सभी रिकॉर्ड टूट गए। वाराणसी में शनिवार को कुल 182 कोरोना पॉजिटिव आए। वहीं सीएमओ डॉक्टर वी बी सिंह ने बताया 70 वर्षीय बुजुर्ग जोकि खोजवा बाजार चित्र पूरा महमूरगंज वाराणसी के निवासी कोरोना पॉजिटिव के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज सुबह उनका निधन हो गया|
शनिवार शाम तक आए कुल 2759 रिपोर्ट में से 182 पॉजिटिव आए हैं वही 32 लोगों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया अब जिले में कुल 2949 पॉजिटिव मामले आ गए हैं और जिसमें से एक 1135 को दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। अब कुल 7534 सैंपल का परिमाण आना बाकी है जिसमें 564 आज शनिवार के दिन कलेक्ट किया गया है
आज कोरोना संक्रमित पाए गए मरीज:-
Post a Comment