Wednesday, August 12, 2020

Varanasi corona update :- वाराणसी में बुधवार को मि‍ले 127 कोरोना पॉजि‍टि‍व केस, आंकड़ा पहुंचा 5 हजार के पार, दो की मौत

 

Varanasi corona update :- वाराणसी में बुधवार को मि‍ले 127 कोरोना पॉजि‍टि‍व केस, आंकड़ा पहुंचा 5 हजार के पार, दो की मौत


Varanasi। जि‍ले में बुधवार को 127 कोरोना पॉजि‍टि‍व केस मि‍ले हैं। इसके साथ ही वाराणसी में कुल संक्रमि‍तों का आंकड़ा हजार के पार पहुंच गया है। वहीं बुधवार को दो मरीजों की मौत की भी पुष्‍टि‍ शाम की मेडि‍कल बुलेटि‍न में की गयी है।

जि‍ला प्रशासन की ओर से जारी कि‍ये गये आंकड़े के अनुसार बुधवार को कुल 159 पुराने मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल और होम आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गयी है। इनमें 125 मरीज होम आइसोलेशन के हैं जबकि‍ 34 मरीज अस्‍पताल से डि‍स्‍चार्ज कि‍ये गये हैं।

वहीं बुधवार को दो मरीजों की मौत की भी पुष्‍टि‍ की गयी है। जि‍ले में अबतक कोरोना से 91 मरीजों की मौत हो चुकी है।

वाराणसी में अबतक 5003 कोरोना पॉजि‍टि‍व केस मि‍ल चुके हैं। इनमें से 3350 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। फि‍लहाल 1562 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Varanasi corona news :- बीएचयू अस्पताल की बड़ी लापरवाही, बदल दि‍या कोरोना संक्रमितों का शव

Varanasi corona news :- बीएचयू अस्पताल की बड़ी लापरवाही, बदल दि‍या कोरोना संक्रमितों का शव


Big carelessness of BHU hospital body of corona infected changed

वाराणसी। कोरोना महामारी के बाद लगातार बीएचयू अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का वीडियो और फोटो साथ ही आडियो वायरल होता रहा है। मंगलवार को वाराणसी पहुंचे कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश खन्ना ने भी इसपर कड़ी कार्रवाई की बात कही थी, बावजूद इसके बुधवार को फिर एक बड़ी लापरवाही बीएचयू अस्पताल की सामने आयी है, जब कोरोना संक्रमित मृत की लाश लेने पहुंचे परिजनों को दूसरे की लाश दे दी गयी और उनके व्यक्ति की लाश अन्य को दे दी गयी, जिसने शव का दाह संस्कार भी कर दिया। फिलहाल इस घटना की सूचना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार बीएचयू कोविड हॉस्पिटल में एडमिट रि‍टायर्ड पीपीएस अधि‍कारी  की मौत कोरोना से आज भोर में हुई थी। इसके बाद परिजनों को सूचित कर बीएचयू ने कार्रवाई शुरू की और कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजनों के अनुसार कुछ दूर जाने पर शव के कद काठी को देखकर यह एहसास हुआ कि शव हमारा नहीं है, तो हमने पीपीई किट खोलकर चेहरा देखा तो शव किसी और का मि‍ला ।

परिजनों के अनुसार जब हम बीएचयू वापस पहुंचे तो पता चला कि उन्हें दिया गया शव एडिशनल सीएमओ  का था जिनकी देर रात कोरोना से मौत हुई थी। परिजनों ने बताया कि हमने फिर रि‍टायर्ड पीपीएस अधि‍कारी का शव ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि वो किसी और को दे दिया गया और उसे लोग लेकर हरिश्चंद्र घाट भी जा चुके हैं। वहां पहुँचने पर वो लोग शव का दाह संस्कार कर चुके थे।

परिजनों ने आरोप लगाया कि हमने तो चेहरा भी नहीं देखा पता नहीं वो हमारे पिता जी की लाश भी थी की या नहीं। फिलहाल इस लापरवाही के बाद अभी तक किस भी प्रकार का प्रशासनिक बयान इस मामले पर नहीं आया और ना ही बीएचयू प्रशासन ने इसपर सफाई दी है।

अब इस पूरे मामले पर मृतक रि‍टायर्ड पीपीएस अधि‍कारी के पुत्र फूड वि‍जि‍लेंस सेल डि‍पार्टमेंट में तैनात अनुपम श्रीवास्तव और उनके परिजन अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं। बता दें कि‍ अनुपम श्रीवास्तव वाराणसी में पूर्व में कई थानों पर चौकियों पर तैनात रह चुके हैं।

Ayodhya masjid :- अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के लिए काशी के संत देंगे चांदी की ईंट, आशुतोषानंद महामंडलेश्वर ने किया एलान


Ayodhya masjid :- अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के लिए काशी के संत देंगे चांदी की ईंट, आशुतोषानंद महामंडलेश्वर ने किया एलान


The saints of Kashi will give silver brick in the construction of mosque in Ayodhya, the message of mutual harm will go all over the world

Varanasi। अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण का कार्य शुरु हो चुका है। मंदिर निर्माण कार्य शुरु होने के बाद अयोध्या में मस्जिद निर्माण कार्य के लिए काशी के महमंडलेश्वर स्वामी आशुतोषानंद ने अपनी तरफ से मस्जिद निर्माण में प्रथम ईंट चांदी की देने का आग्रह किया है।

महामंडलेश्वर स्वामी अशुतोषानंद गिरी, नंदनी अखाड़ा, कैलाश मठ ने कहा कि अयोध्या में जैसे श्रीराम का मंदिर निर्विवाद रुप और सबके सहयोग से बना है वैसे ही वहां पर जल्द ही सुप्रिम कोर्ट के द्वारा दी गई 5 एकड़ जमीन पर दिव्य मस्जिद का भी निर्माण होना चाहिये।

उन्होंने कहा हम सभी संत चाहते हैं जैसे हिंदू भाई अजमेर शरीफ दर्शन को जाते हैं वैसे ही अयोध्या में जब लोग श्रीराम लला के दर्शन को आये तो मस्जीद में भी दर्शन करने जाए। इसी उद्देश्य से वहां एक संगठन का भी निर्माण किया है, इस संगठन के माध्यम से हमने यह भी सोचा है कि जब मस्जिद का शिलान्यास हो तो प्रथम चांदी का या सोना की ईंट हमारी तरफ से दिया जाए।

महामंडलेश्वर ने कहा कि यह हमारे आपसी प्रेम का संदेश है। मंदिर हो या मस्जिद दोनों इबादत और ईश्वर का घर है। मुस्लिम बंधु भी हमारे मंदिर में आये हम भी मस्जिदों में जाए। जो लोग धर्म के नाम पर तुच्छ राजनीति करते हैं उनके लिए यह करारा जवाब होगा। अयोध्या से आपसी सौहार्द का संदेश पूरे विश्व में जाए यही हमारी कामना है।

Varanasi corona update :- वाराणसी में बुधवार की सुबह मिले 60 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़

 

Varanasi corona update :- वाराणसी में बुधवार की सुबह मिले 60 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़



Varanasi। जनपद में कोरोना महामारी से संक्रमित होकर मरने वालों का आंकड़ा 89 पहुँच गया है। बुधवार की सुबह जारी हुए मेडिकल बुलिटेन के अनुसार 60 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ वाराणसी में मिले हैं। इसके साथ ही जनपद में 4936 पॉज़िटिव केस हो गए हैं। इसके अलावा एडिशनल सीएमओ की मौत भी कोरोना संक्रमण से हुई है।

मंगलवार की शाम 7 बजे से बुधवार 11 बजे से तक बीएचयू लैब से प्राप्त हुई 381 जांच रिपोर्ट्स में 60 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। जनपद में इसी के साथ कोरोना के 1656 एक्टिव केस हो गए हैं और जनपद के एडिशनल सीएमो जंगबहादुर की मौत से कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा बढ़कर 89 हो गया है|

जनपद वाराणसी में अभी तक 71083 कोरोना सैम्पल लिए जा चुके हैं। इसमें से 63544 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमे से 4936 लोग पॉज़िटिव और 58608 लोग निगेटिव आये हैं। जनपद में अभी तक 3191 लोग डिस्चार्ज होकर घरों को लौट चुके हैं


Tuesday, August 11, 2020

Varanasi corona report :- वाराणसी में मंगलवार को 160 नये कोरोना संक्रमि‍त मि‍ले, 3 की मौत, 261 पुराने मरीज हुए ठीक

 Varanasi corona report :- वाराणसी में मंगलवार को 160 नये कोरोना संक्रमि‍त मि‍ले, 3 की मौत, 261 पुराने मरीज हुए ठीक

Varanasi। जि‍ले में मंगलवार (11 अगस्त 2020) को 160 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मंगलवार को कुल 3354 सैंपल की रि‍पोर्ट बीएचयू से प्राप्‍त हुई है। आज मरीजों की इलाज के दैरान मौत भी हुई हैजिसके बाद जनपद में कोरोना से मौत का आंकड़ा 88 हो गया है।

जि‍ले में मंगलवार को 105 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और होम आइसोलेशन कर रहे 156 मरीज भी स्वस्थ हुए हैं। इस प्रकार आज कुल 261 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

 आज जिन लोगों की मौत हुई उसमें पहला व्यक्ति 54 वर्षीय विनायक का निवासी है वहीं दूसरी महिला 60 वर्षीय इंदिरा नगर निवासी है और तीसरा 65 वर्षीय व्यक्ति बड़ी गैबी निवासी है।

 आज आए संक्रमित मरीज







Varanasi corona update :- वाराणसी में मंगलवार को 160 नये कोरोना संक्रमि‍त मि‍ले, 3 की मौत, 261 पुराने मरीज हुए ठीक

 Varanasi corona update :- वाराणसी में मंगलवार को 160 नये कोरोना संक्रमि‍त मि‍ले, 3 की मौत, 261 पुराने मरीज हुए ठीक


Varanasi| जि‍ले में मंगलवार (11 अगस्त 2020) को 160 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मंगलवार को कुल 3354 सैंपल की रि‍पोर्ट बीएचयू से प्राप्‍त हुई है। आज मरीजों की इलाज के दैरान मौत भी हुई हैजिसके बाद जनपद में कोरोना से मौत का आंकड़ा 88 हो गया है।

जि‍ले में मंगलवार को 105 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और होम आइसोलेशन कर रहे 156 मरीज भी स्वस्थ हुए हैं। इस प्रकार आज कुल 261 मरीज स्वस्थ हुए हैं|

वर्तमान में जनपद में कोरोना के 1597 एक्टिव केस हैं। वहीं अब तक कुल 3191 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जनपद में अबतक 4876 कोरोना केस सामने आ चुके हैं।

फि‍लहाल 6979 सैंपल की रि‍पोर्ट आना बाकी है।

Varanasi corona update :- वाराणसी में मंगलवार सुबह मिले 64 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़

 Varanasi corona update :- वाराणसी में मंगलवार सुबह मिले 64 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़


Varanasi। कोरोना संक्रमण अब शहर में तेज़ रफ़्तार पकड़ चुका है। मंगलवार की सुबह जारी मेडिकल बुलिटेन के अनुसार जनपद में 64 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। इसी के साथ जनपद में कोरोना के मरीज़ों की संख्या 4780 हो गयी है।

सोमवार शाम 7 बजे से मंगलवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 359 जांच रिपोर्ट में 64 कोरोना पॉज़िटिव नए मरीज़ मिले हैं। जनपद में इस समय कोरोना के 1765 एक्टिव केस हैं। इस लाइलाज बिमारी से जंग जीतकर 2930 लोग अपने घर तक जा चुके है|

वाराणसी में अभी तक इस बीमारी से 85 लोगों की मौत हो चुकी है। जनपद वाराणसी में अभी तक 69104 लोगों की जांच हो चुकी है, जिसमे से 4780 लोग पॉज़िटिव और 5388 मरीज़ निगेटिव पाए गए हैं। जनपद में अभी तक 60168 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है वहीं 8034 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है।


Varanasi news :- वाराणसी पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चेन स्नेचर्स, 3 अगस्त को माधोपुर में महिला से की थी चेन स्नेचिंग

Varanasi news :- वाराणसी पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चेन स्नेचर्स, 3 अगस्त को माधोपुर में महिला से की थी चेन स्नेचिंग

Varanasi। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए थाना सिगर और क्राइम ब्रांच पुलिस के संयुक्त टीम ने बीते 3 अगस्त को माधोपुर में हुए चेन स्नेचिंग में शामिल 2 चेन स्नेचर और चोरी का माल खरीदने वाले 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है |

क्राइम ब्रांच व थाना सिगरा पुलिस की संयुक्त टीम के सदस्य आकाशवाणी चौराहे पर चेन स्नेचिंग व अन्य अपराधों के अनावरण के सम्बन्ध में वार्ता कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि 3 अगस्त को माधोपुर में महिला से चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के दो बदमाश उसी बाइक से मंडुआडीह स्टेशन से गणेश बाग नर्सरी पानी टंकी शिवपुरवा की ओर किसी घटना को अंजाम देने के लिये आ रहे है |

सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुए क्राइम ब्रांच व थाना सिगरा पुलिस टीम को दो भागों में बटकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर घेर कर दोनों बदमाश मेराज खां और मुगीस खां को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से 26000 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त बाइक, 3 मोबाइल फोन बरामद करने में व अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना से सम्बधित सोने की चेन खरीदने वाले स्वर्णकार मनीष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चेन बरामद करने मे सफलता प्राप्त की |

पूछताछ के दौरान अभियुक्त मेराज खां ने बताया कि वह 2013 में भी चेन स्नेचिंग की घटना में जेल गया था। अभियुक्त अपने शौक पूरे करने के लिये चन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देते थें। 3 अगस्त को माधोपुर चौराहो के पास एक महिला आती दिखायी दी। मैं बाइक चला रहा था उसके नजदीक बाइक लाकर मैं थोड़ा सा बाइक धीमा किया तभी मेरे साथी मुगिश खां उर्फ राजा ने तेजी से उस महिला का चेन छीन लिया और वहां से भाग गये।

इसके बाद दोनों अभियुक्त अपने परिचित मनीष ज्वैलर्स के यहां पहुचे और लूटी हुयी चेन उसे 26000 रुपये में बेंच दी। उक्त घटना के संबंध में थाना सिगरा द्वारा तीनों अभियुक्तों पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में आशुतोष कुमार ओझा प्रभारी निरीक्षक सिगरा, उप निरीक्षक रामनरेश यादव, उप निरीक्षक अनुज तिवारी, उप निरीक्षक अमित कुमार यादव, हेड कांस्टेबल जलभरत यादव, कांस्टेबल सूरज कुमार भारती, कांस्टेबल राम केवल यादव, उप निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय प्रभारी इन्टेलिजेंश विंग, उप निरीक्षक प्रदीप यादव, हेड कांस्टेबल पुनदेव सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र मौर्य, हेड कांस्टेबल घनश्याम मौर्य, कांस्टेबल चन्द्रशेन सिंह, कांस्टेबल रामबाबू, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अनूप कुशवाहा, कांस्टेबल शिवबाबू, कांस्टेबल मृत्युन्जय, कांस्टेबल अमित शुक्ला, कांस्टेबल आलोक मौर्य, कांस्टेबल सूरज कुमार सिंह, कांस्टेबल बालमुकुन्द मौर्य ने मुख्य भूमिका निभाई।

Varanasi free corona test वाराणसी में अब इन प्राइवेट हॉस्पिटलों में भी कोरोना की निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध

 Varanasi free corona test वाराणसी में अब इन प्राइवेट हॉस्पिटलों में भी कोरोना की निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध







Varanasi। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद में कोरोना के निःशुल्क जांच की सुविधा का दायरा बढ़ाते हुये सात प्राइवेट हॉस्पिटलों को भी निःशुल्क कोरोना जांच करने की सुविधा प्रदान किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कदम से विशेष रूप से शहर की बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा तथा कोरोना की जांच में तेजी आएगी।

उन्होने कहा कि यह इसलिए भी आवश्यक है कि रैपिड टेस्ट एंटीजन किट की सुविधा का दायरा बढ़ाने से अधिक से अधिक व्यक्तियों की अत्यंत कम समय में कोरोना जांच संभव हो जाती है और उनमें पॉज़िटिव पाये गए व्यक्तियों के निकट संपर्की व्यक्तियों की जांच भी जल्द से जल्द संभव हो जाती है|

जिलाधिकारी ने बताया कि प्राइवेट हॉस्पिटलों में मरीजों की अच्छी तादाद होती है और उनमें से बहुत सारे मरीज कोरोना से मिलते जुलते लक्षण यानि खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ तथा कोमोर्बिडिटी यानि डायबिटीज़, हाईपरटेंशन, हार्ट, किडनी एवं अन्य गंभीर बीमारियों के होते हैं जो कोरोना संक्रमण के लिए हाई रिस्क की श्रेणी में आते हैं, अब ऐसे मरीजों को उन्हीं हॉस्पिटलों में निःशुल्क कोरोना जांच की सुविधा मिल जाएगी और उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा |

 मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में रैपिड टेस्ट एंटीजन किट से इंडोर मरीजों के निःशुल्क कोरोना जांच की सुविधा आशीर्वाद हॉस्पिटल महमूरगंज, जीवी मेडिटेक-सूर्य हॉस्पिटल महमूरगंज, शुभम हॉस्पिटल मकबूल आलमरोड ककरमत्ता डीएलडबल्यू रोड, न्यूरो सिटी हॉस्पिटल अशोक नगर पाण्डेयपुर, गैलेक्सी हॉस्पिटल महमूरगंज, ओरियाना हॉस्पिटल रविंद्रपुरी को प्रदान की गयी है |

इन प्राइवेट हॉस्पिटलों के लैब टैकनीशियनों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय राय के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया जा रहा है और एंटीजन किट भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि अपने हॉस्पिटल में कोविड प्रोटोकॉल एवं जांच संबंधी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा बायो मेडिकल वेस्ट का भी निर्धारित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

Monday, August 10, 2020

Varanasi corona report :- वाराणसी में सोमवार को 161 पॉजिटिव मिले,3 लोगों की मौत, 175 ने कोरोना को हराया

Varanasi corona report :- वाराणसी में सोमवार को 161 पॉजिटिव मिले,3 लोगों की मौत, 175 ने कोरोना को हराया



 Varanasi| में सोमवार को अन्य दिनों की अपेक्षा थोड़ी सी राहत कही जा सकती है। जहां एक ओर 161 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, 175 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं। हालांकि बनारस में लगातार मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को भी 3 लोगों की मौत हो गई। 

वाराणसी में नए मरीजों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 4716 हो गई है। अब तक 85 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को जिन 175 लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया उनमें 131 का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा था। जबकि 44 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या 2930 हो गई है। इसमें 1443 लोग होम आइसोलेशन में रहते हुए स्वस्थ हुए हैं। 1487 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है। एक्टिव केस 1701 है। 

आज जिन लोगों की मौत हुई है उसमें पहली महिला  60 वर्षीय नदेसर की है दूसरा 65 वर्षीय  व्यक्ति  मडवाडी निवासी  है और तीसरा 47 वर्षीय पुरुष नरिया निवासी है।


आज संक्रमित आए मरीज











Varanasi corona update :- वाराणसी में सोमवार को मि‍ले 161 कोरोना पॉजि‍टि‍व केस, 3 की मौत, पुराने 175 मरीज हुए ठीक

 Varanasi corona update :- वाराणसी में सोमवार को मि‍ले 161 कोरोना पॉजि‍टि‍व केस, 3 की मौत, पुराने 175 मरीज हुए ठीक





Varanasi। जि‍ले में सोमवार (10 अगस्त 2020) 161 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। आज 3 मरीजों की इलाज के दैरान मौत भी हुई है। जिसके बाद जनपद में कोरोना से मौत का आंकड़ा 85 हो गया है।

वहीं 44 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और होम आइसोलेशन कर रहे 131 मरीज भी स्वस्थ हुए हैं। इस प्रकार सोमवार को कुल 175 मरीजों ने कोरोना को हराया है|

वर्तमान में जनपद में कोरोना के 1701 एक्टिव केस हैं। वहीं अब तक कुल 2930 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वाराणसी में अबतक 4716 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।

Varanasi news :- स्मार्ट पब्लिक फैसिलिटी सेंटर के तहत फ्री वाईफाई, डिजिटल पेमेंट सहित, इन सारी सुविधाओं को देने की हो रही तैयारी

 Varanasi news :- स्मार्ट पब्लिक फैसिलिटी सेंटर के तहत फ्री वाईफाई, डिजिटल पेमेंट सहित, इन सारी सुविधाओं को देने की हो रही तैयारी

Varanasi| स्मार्ट सिटी फैसिलिटी सेंटर (Smart Public Facility Centre) के लिए रविवार 9 अगस्त को वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Varanasi Smart City Limited) (VSCL) और अपना वार्ड वेव्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (Apna Ward Waves Corporation Limited) (AWWCL) के बीच नगर आयुक्त गौरांग राठी और वीएससीएल एवं कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा एमओयू हस्ताक्षर किया गया।

स्मार्ट सिटी फैसिलिटी सेंटर Smart Public Facility Centre (SPFC) द्वारा एक आम नागरिक को सभी प्रकार की सुविधाओं के साथ-साथ सहायता प्रदान किया जायेगा। इसके अन्तर्गत आम नागरिकों के लिए पेयजल आरओ युक्त पानी, फ्री इंटरनेट वाईफाई, मोबाईल चार्जिंग के लिए स्टेशन सुविधा, प्राथमिक चिकित्सा सहायता, परुष और महिलाओं के लिए अलग अलग शौचालय की सुविधा, वृद्धों और दिव्यांगों को लिए रैम्प की सुविधा, नागरिकों के लिए बैठक का स्थानय/आश्रय की सुविधायें प्रदान की जाएंगी|

इसके अलावा अन्य सुविधाओं में नागरिकों के सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था, नागरिकों एवं पर्यावरण के सुरक्षा के दृष्टिगत गीले और सुखे कचरे के लिए अलग-अलग वेस्ट बिन की व्यवस्था की जाएगी|

Varanasi corona update :- वाराणसी में सोमवार की सुबह मिले 78 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, एक की हुई मौत

 Varanasi corona update :- वाराणसी में सोमवार की सुबह मिले 78 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, एक की हुई मौत


Varanasi। सोमवार की सुबह बीएचयू लैब से मिली जांच रिपोर्ट में जनपद में 78 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ पाए गए हैं। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या बढ़कर 4633 हो गयी है। जनपद में इस समय कोरोना के 1796 एक्टिव केस हैं।

रविवार शाम 7 बजे से लेकर सोमवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 481 कोरोना जांच रिपोर्ट में 78 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। आज सुबह के मरीज़ की मौत भी हुई है। इसी के साथ जनपद में कोरोना के संक्रमण से मौत का आंकड़ा 82 पहुँच गया। जनपद में अभी तक इस लालइलाज बिमारी से जीतकर 2755 लोग अपने घरों को जा चुके हैं|

जनपद में रविवार शाम 7 बजे से लेकर सोमवार सुबह 11 बजे तक में एक संक्रमित मरीज़ की मौत भी हुई है। सरायनंदन खोजवा निवासी 65 वर्षीय गृहणी की बीएचयू अस्पताल में मौत हुई है|

Varanasi news :- वारणसी में रविवार को 1047 गाड़ियों का चालान, 49 गिरफ्तार, 1831 ने बिना मास्क लगाए घूमने पर भरा जुर्माना

Varanasi news :- वारणसी में रविवार को 1047 गाड़ियों का चालान, 49 गिरफ्तार, 1831 ने बिना मास्क लगाए घूमने पर भरा जुर्माना


Varanasi। जनपद में लॉकडाउन के आदेश के अनुपालन के क्रम में वाराणसी पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनावश्यक घूम रहे, गैर जरुरी तौर से होटल/गेस्ट हाऊस/दुकानें खुली रखने वाले संचालकों, कालाबाजारी करने वालों व लॉकडाउन से सम्बन्धित नियमों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्ती बरतते हुए रविवार 9 अगस्त को विभिन्न थानों द्वारा कार्वाई करते हुए कुल 49 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-151 सीआरपीसी के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया।

वहीं 458 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 चालानी रिपोर्ट व धारा-51 आपदा प्रबन्ध अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।

जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों, 14 बार्डर प्वाइंट व 49 पुलिस नाकों पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कुल 1047 वाहनों का चालान, 16 वाहनों को सीज तथा 45 वाहनों से रु0-36,400/- समन शुल्क वसूल किया गया। वहीं बिना मास्क पहने घुम रहे व्यक्तियों के विरूद्ध अभियान चलाकर बिना मास्क धारण किये कुल 1831 व्यक्तियों से रु0-1,39,250/- जुर्माना जमा कराया गया।

Sunday, August 9, 2020

Varanasi corona report :- वाराणसी में रवीवार को 294 नए पॉजिटिव मिले,2 की मौत

 Varanasi corona report :- वाराणसी में रवीवार को 294 नए पॉजिटिव मिले,2 की मौत

Varanasi| में कोरोना का कहर जारी है। रविवार को एक बार फिर पुराना रिकार्ड टूटते टूटते बचा है। 294 लोग संक्रमित मिले हैं। अभी तक इससे ज्यादा केवल एक बार 312 मरीज मिले थे। बनारस में संक्रमितों की संख्या 4500 के पार चली गई है। दो और लोगों की मौत भी हुई है। इसमें एक 32 साल की युवती है। बताया जाता है कि उसे पहले से टीबी की बीमारी थी। 

जिला प्रशासन के अनुसार 1863 लोगों की रिपोर्ट मिली। इसमें 294 संक्रमित मिले। नए मरीजों के साथ ही वाराणसी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4555 हो गई है। दो और लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या 81 हो गई। 24 घंटे में 186 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इनमें होम आइसोलेशन से 139 और विभिन्न अस्पतालों से 47 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार स्वस्थ होने वालों की संख्या 2755 हो गई है। जिला प्रशासन के अनुसार रविवार की शाम सात बजे तक 1719 एक्टिव मरीज थे। इनका इलाज होम आइसोलेशन और विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। 

जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें 56 वर्षीय व्यक्ति नई सड़क का निवासी था। 32 वर्षीय युवती सारनाथ के चिरउपुर की रहने वाली थी। प्रशासन के अनुसार युवती पहले से टीबी से पीड़ित थी। दोनों की मौत बीएचयू के सरसुंदर लाल अस्पताल में हुई है। 

 आज आए नए संक्रमित














Varanasi corona news :- एंटीजन टेस्ट में 10 पत्रकार मिले कोरोना पॉज़िटिव, किये गये होम आइसोलेट

 Varanasi corona news :- एंटीजन टेस्ट में 10 पत्रकार मिले कोरोना पॉज़िटिव, किये गये होम आइसोलेट

वाराणसी। कोरोना महामारी के मद्देनजर काशी पत्रकार संघ व वाराणसी प्रेस क्लब की पहल पर जिला प्रशासन ने मीडिया कर्मियों की कोविड-19 जाँच के लिए आज पराड़कर स्मृति भवन में शिविर का आयोजन किया। इसमें 68 से अधिक मीडियाकर्मियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच हुई। इसमें 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये।

शिविर के दौरान सीएमओ वी बी सिंह, एसीएमओ व कोविड रैपिड एक्शन टीम में प्रभारी डा संजय राय के साथ संघ के अध्यक्ष राजनाथ तिवारी व महामंत्री मनोज श्रीवास्तव, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रूपानी, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार, संघ के उपाध्यक्ष देवकुमार केशरी, कमलेश चतुर्वेदी, मंत्री पुरूषोत्तम चतुर्वेदी, राजेन्द्र यादव, रोहित चतुर्वेदी मौजूद थे।


Varanasi corona update :- वाराणसी में रविवार को मिले 294 नये कोरोना पॉजिटिव केस, 186 पुराने मरीज हुए स्वस्थ, 2 की मौत

 Varanasi corona update :- वाराणसी में रविवार को मिले 294 नये कोरोना पॉजिटिव केस, 186 पुराने मरीज हुए स्वस्थ, 2 की मौत

Varanasi। जिले में एकबार फिर बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। रविवार को कुल 294 कोरोना संक्रमित केस सामने आये हैं। वहीं दो मरीजों की मौत की पुष्टि भी रविवार शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में की गयी है।

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रविवार को होम आइसोलेशन से 139 और अस्पताल से 47 (कुल 186) मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।

वाराणसी में अबतक 4445 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 2755 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 81 लोगों की अबतक कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। फिलहाल वाराणसी में कोरोना के 1719 केस ऐक्टिव हैं।

BHU 2020 Admissions news :- बीएचयू प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव, देखें नई तिथियां

BHU 2020 Admissions news :- बीएचयू प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव, देखें नई तिथियां

BHU Admissions 2020: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा शेड्यूल में बदलाव किया है। बीएचयू की प्रवेश परीक्षाएं अब दो चरणों में होंगी। पहले चरण की परीक्षाएं 24 अगस्त से 31 अगस्त तक होंगी वहीं दूसरे चरण की परीक्षाएं 9 सितंबर से 14 सितंबर तक होंगी। 


पहले चरण में बीएचयू सभी परास्नातक कोर्सों जैसे, एलएलबी, बीएड, बीपीएड, बीएफए और बीपीए के लिए परीक्षाएं होंगी। वहीं दूसरे चरण में स्नातक कार्यक्रमों जैसे- बीए (Hons), बीकॉम (Hons), बीकॉम -- FMM, बीएससी (Hons), बीए एलएलबी (5 years), बीएससी (Hons) मैथमैटिक्स, बीएससी बायोलॉजी, शास्त्री (Hons) और विभिन्न वोकैशनल कार्सों के लिए परीक्षाएं होंगी। दूसरे चरण की परीक्षाएं  9 सितंबर से 14 सितंबर

2020 तक होंगी।

बीएचयू के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, इस संबंध में एक विस्तृत कार्यक्रम 17 अगस्त को बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जारी किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा से एक सप्ताह पहले ही छात्रों के ई-एडमिट कार्ड वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। जहां से अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।


Varanasi corona news :- BHU के कोरोना वार्ड से मरीज भागा, एलआईयू और पुलिस टीमें खोजबीन में लगीं

 Varanasi corona news :- BHU के कोरोना वार्ड से मरीज भागा, एलआईयू और पुलिस टीमें खोजबीन में लगीं 

Varanasi| बीएचयू में सरसुंदर लाल अस्पताल के कोविड वार्ड से 20 वर्षीय मरीज भाग निकला है। संक्रमित मरीज के भागने की जानकारी मिलते ही अस्पताल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अस्पतालकर्मियों ने पहले खुद खोजबीन शुरु की। नहीं मिलने पर थाने तक मामला पहुंचा। पुलिस टीमों के साथ ही एलआईयू को भी मरीज की खोजबीन में लगाया गया है। लंका थाने के इंस्पेक्टर महेश पांडेय के अनुसार बीएचयू कोविड वार्ड से मरीज के भागने की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों को भेजा गया था। लेकिन वहां पुलिस वालों की किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई। मरीज के फरार होने पर एलआईयू भी सक्रिय हो गई है|

बताया जाता है कि शनिवार दोपहर भभुआ बिहार के रहने वाले युवक को अस्पताल कर्मचारियों ने ट्रामा सेंटर से लाकर भर्ती कराया था। जहां भर्ती होने के बाद युवक लगातार वहां से घर जाने देने की मांग कर रहा था। इसी बीच शनिवार की देर रात वो गायब हो गया। युवक के हाथ में वेलफ़्लान भी लगा हुआ था। बीएचयू के कोरोना वार्ड में अव्यवस्था की लगातार शिकायतें आ रही हैं। लोकल अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक पर इसकी शिकायतें हो चुकी हैं। यहां तक की कोरोना से मरने वालों के साथ भी बिना प्रोटोकाल का पालन किये लापरवाही के वीडियो सामने आए हैं। अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस में घंटों मरीजों के पड़े रहने की भी शिकायतें आई हैं।

Varanasi corona update :- रविवार सुबह मिले 195 कोरोना पॉजिटिव मरीज

 Varanasi corona update :- रविवार सुबह मिले 195 कोरोना पॉजिटिव मरीज

Varanasi। जिले में शनिवार शाम से रविवार सुबह 11 बजे तक 195 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। ये रिपोर्ट बीएचयू से प्राप्त 1648 सैंपल के परिणाम मिलने के बाद जारी की गयी है।