Wednesday, August 12, 2020

Varanasi corona update :- वाराणसी में बुधवार की सुबह मिले 60 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़

 

Varanasi corona update :- वाराणसी में बुधवार की सुबह मिले 60 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़



Varanasi। जनपद में कोरोना महामारी से संक्रमित होकर मरने वालों का आंकड़ा 89 पहुँच गया है। बुधवार की सुबह जारी हुए मेडिकल बुलिटेन के अनुसार 60 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ वाराणसी में मिले हैं। इसके साथ ही जनपद में 4936 पॉज़िटिव केस हो गए हैं। इसके अलावा एडिशनल सीएमओ की मौत भी कोरोना संक्रमण से हुई है।

मंगलवार की शाम 7 बजे से बुधवार 11 बजे से तक बीएचयू लैब से प्राप्त हुई 381 जांच रिपोर्ट्स में 60 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। जनपद में इसी के साथ कोरोना के 1656 एक्टिव केस हो गए हैं और जनपद के एडिशनल सीएमो जंगबहादुर की मौत से कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा बढ़कर 89 हो गया है|

जनपद वाराणसी में अभी तक 71083 कोरोना सैम्पल लिए जा चुके हैं। इसमें से 63544 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमे से 4936 लोग पॉज़िटिव और 58608 लोग निगेटिव आये हैं। जनपद में अभी तक 3191 लोग डिस्चार्ज होकर घरों को लौट चुके हैं


No comments:

Post a Comment