Varanasi corona update :- वाराणसी में मंगलवार सुबह मिले 64 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़
Varanasi। कोरोना संक्रमण अब शहर में तेज़ रफ़्तार पकड़ चुका है। मंगलवार की सुबह जारी मेडिकल बुलिटेन के अनुसार जनपद में 64 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। इसी के साथ जनपद में कोरोना के मरीज़ों की संख्या 4780 हो गयी है।
सोमवार शाम 7 बजे से मंगलवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 359 जांच रिपोर्ट में 64 कोरोना पॉज़िटिव नए मरीज़ मिले हैं। जनपद में इस समय कोरोना के 1765 एक्टिव केस हैं। इस लाइलाज बिमारी से जंग जीतकर 2930 लोग अपने घर तक जा चुके है|
वाराणसी में अभी तक इस बीमारी से 85 लोगों की मौत हो चुकी है। जनपद वाराणसी में अभी तक 69104 लोगों की जांच हो चुकी है, जिसमे से 4780 लोग पॉज़िटिव और 5388 मरीज़ निगेटिव पाए गए हैं। जनपद में अभी तक 60168 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है वहीं 8034 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
No comments:
Post a Comment