Varanasi news :- वाराणसी पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चेन स्नेचर्स, 3 अगस्त को माधोपुर में महिला से की थी चेन स्नेचिंग
Varanasi। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए थाना सिगर और क्राइम ब्रांच पुलिस के संयुक्त टीम ने बीते 3 अगस्त को माधोपुर में हुए चेन स्नेचिंग में शामिल 2 चेन स्नेचर और चोरी का माल खरीदने वाले 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है |
क्राइम ब्रांच व थाना सिगरा पुलिस की संयुक्त टीम के सदस्य आकाशवाणी चौराहे पर चेन स्नेचिंग व अन्य अपराधों के अनावरण के सम्बन्ध में वार्ता कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि 3 अगस्त को माधोपुर में महिला से चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के दो बदमाश उसी बाइक से मंडुआडीह स्टेशन से गणेश बाग नर्सरी पानी टंकी शिवपुरवा की ओर किसी घटना को अंजाम देने के लिये आ रहे है |
सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुए क्राइम ब्रांच व थाना सिगरा पुलिस टीम को दो भागों में बटकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर घेर कर दोनों बदमाश मेराज खां और मुगीस खां को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से 26000 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त बाइक, 3 मोबाइल फोन बरामद करने में व अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना से सम्बधित सोने की चेन खरीदने वाले स्वर्णकार मनीष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चेन बरामद करने मे सफलता प्राप्त की |
पूछताछ के दौरान अभियुक्त मेराज खां ने बताया कि वह 2013 में भी चेन स्नेचिंग की घटना में जेल गया था। अभियुक्त अपने शौक पूरे करने के लिये चन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देते थें। 3 अगस्त को माधोपुर चौराहो के पास एक महिला आती दिखायी दी। मैं बाइक चला रहा था उसके नजदीक बाइक लाकर मैं थोड़ा सा बाइक धीमा किया तभी मेरे साथी मुगिश खां उर्फ राजा ने तेजी से उस महिला का चेन छीन लिया और वहां से भाग गये।
इसके बाद दोनों अभियुक्त अपने परिचित मनीष ज्वैलर्स के यहां पहुचे और लूटी हुयी चेन उसे 26000 रुपये में बेंच दी। उक्त घटना के संबंध में थाना सिगरा द्वारा तीनों अभियुक्तों पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में आशुतोष कुमार ओझा प्रभारी निरीक्षक सिगरा, उप निरीक्षक रामनरेश यादव, उप निरीक्षक अनुज तिवारी, उप निरीक्षक अमित कुमार यादव, हेड कांस्टेबल जलभरत यादव, कांस्टेबल सूरज कुमार भारती, कांस्टेबल राम केवल यादव, उप निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय प्रभारी इन्टेलिजेंश विंग, उप निरीक्षक प्रदीप यादव, हेड कांस्टेबल पुनदेव सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र मौर्य, हेड कांस्टेबल घनश्याम मौर्य, कांस्टेबल चन्द्रशेन सिंह, कांस्टेबल रामबाबू, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अनूप कुशवाहा, कांस्टेबल शिवबाबू, कांस्टेबल मृत्युन्जय, कांस्टेबल अमित शुक्ला, कांस्टेबल आलोक मौर्य, कांस्टेबल सूरज कुमार सिंह, कांस्टेबल बालमुकुन्द मौर्य ने मुख्य भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment