Monday, August 10, 2020

Varanasi news :- स्मार्ट पब्लिक फैसिलिटी सेंटर के तहत फ्री वाईफाई, डिजिटल पेमेंट सहित, इन सारी सुविधाओं को देने की हो रही तैयारी

 Varanasi news :- स्मार्ट पब्लिक फैसिलिटी सेंटर के तहत फ्री वाईफाई, डिजिटल पेमेंट सहित, इन सारी सुविधाओं को देने की हो रही तैयारी

Varanasi| स्मार्ट सिटी फैसिलिटी सेंटर (Smart Public Facility Centre) के लिए रविवार 9 अगस्त को वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Varanasi Smart City Limited) (VSCL) और अपना वार्ड वेव्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (Apna Ward Waves Corporation Limited) (AWWCL) के बीच नगर आयुक्त गौरांग राठी और वीएससीएल एवं कम्पनी के प्रतिनिधि द्वारा एमओयू हस्ताक्षर किया गया।

स्मार्ट सिटी फैसिलिटी सेंटर Smart Public Facility Centre (SPFC) द्वारा एक आम नागरिक को सभी प्रकार की सुविधाओं के साथ-साथ सहायता प्रदान किया जायेगा। इसके अन्तर्गत आम नागरिकों के लिए पेयजल आरओ युक्त पानी, फ्री इंटरनेट वाईफाई, मोबाईल चार्जिंग के लिए स्टेशन सुविधा, प्राथमिक चिकित्सा सहायता, परुष और महिलाओं के लिए अलग अलग शौचालय की सुविधा, वृद्धों और दिव्यांगों को लिए रैम्प की सुविधा, नागरिकों के लिए बैठक का स्थानय/आश्रय की सुविधायें प्रदान की जाएंगी|

इसके अलावा अन्य सुविधाओं में नागरिकों के सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था, नागरिकों एवं पर्यावरण के सुरक्षा के दृष्टिगत गीले और सुखे कचरे के लिए अलग-अलग वेस्ट बिन की व्यवस्था की जाएगी|

No comments:

Post a Comment