Monday, August 10, 2020

Varanasi corona update :- वाराणसी में सोमवार को मि‍ले 161 कोरोना पॉजि‍टि‍व केस, 3 की मौत, पुराने 175 मरीज हुए ठीक

 Varanasi corona update :- वाराणसी में सोमवार को मि‍ले 161 कोरोना पॉजि‍टि‍व केस, 3 की मौत, पुराने 175 मरीज हुए ठीक





Varanasi। जि‍ले में सोमवार (10 अगस्त 2020) 161 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। आज 3 मरीजों की इलाज के दैरान मौत भी हुई है। जिसके बाद जनपद में कोरोना से मौत का आंकड़ा 85 हो गया है।

वहीं 44 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और होम आइसोलेशन कर रहे 131 मरीज भी स्वस्थ हुए हैं। इस प्रकार सोमवार को कुल 175 मरीजों ने कोरोना को हराया है|

वर्तमान में जनपद में कोरोना के 1701 एक्टिव केस हैं। वहीं अब तक कुल 2930 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वाराणसी में अबतक 4716 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।

No comments:

Post a Comment