DM ने जारी कि‍ये सख्त आदेश आज रात से 13 जुलाई तक ये कार्य रहेंगे प्रति‍बंधि‍त

DM ने जारी कि‍ये सख्त आदेश आज रात से 13 जुलाई तक ये कार्य रहेंगे प्रति‍बंधि‍त


वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक एक बार फिर सम्पूर्ण लॉकडाउन किया गया है। इस लॉकडाउन का सभी जनपदों में सख्ती से पालन कराये जाने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद वासियों से अपीलकी है कि वो घरों से बाहर न निकलें और इस अवधि में जब तक कोई इमरजेंसी न हो घर में ही रहें।

No comments