वाराणसी में शनि‍वार को मि‍ले 38 कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज

वाराणसी में शनि‍वार को मि‍ले 38 कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज, तीन दि‍न में मि‍ले 113 मरीज




वाराणसी। जि‍ले में कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीजों की संख्‍या में जबरदस्‍त इजाफा हुआ है। बीते तीन दि‍न में वाराणसी में 113 कोरोना मरीज मि‍लने से जि‍ला प्रशासन के माथे पर बल पड़ गया है। वहीं शनि‍वार को कोरोना पॉजि‍टि‍व मि‍ले नये मरीजों की संख्‍या 38 रि‍कॉर्ड की गयी है। शनि‍वार को पुराने मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गयी है। शनि‍वार को 361 सैंपल की रि‍पोर्ट बीएचयू लैब से प्राप्‍त हुई है।

शनि‍वार को मि‍ले मरीज

  1. 20 वर्षीय पुरुष, 39 जीटीसी। ये आर्मी में सि‍पाही हैं।

No comments