वाराणसी में शनि‍वार को मि‍ले 38 कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज

वाराणसी में शनि‍वार को मि‍ले 38 कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज, तीन दि‍न में मि‍ले 113 मरीज




वाराणसी। जि‍ले में कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीजों की संख्‍या में जबरदस्‍त इजाफा हुआ है। बीते तीन दि‍न में वाराणसी में 113 कोरोना मरीज मि‍लने से जि‍ला प्रशासन के माथे पर बल पड़ गया है। वहीं शनि‍वार को कोरोना पॉजि‍टि‍व मि‍ले नये मरीजों की संख्‍या 38 रि‍कॉर्ड की गयी है। शनि‍वार को पुराने मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गयी है। शनि‍वार को 361 सैंपल की रि‍पोर्ट बीएचयू लैब से प्राप्‍त हुई है।

शनि‍वार को मि‍ले मरीज

  1. 20 वर्षीय पुरुष, 39 जीटीसी। ये आर्मी में सि‍पाही हैं।
  2. 68 वर्षीय पुरुषनि‍वासी अगस्‍त कुंडाथाना दशाश्‍वमेध। ये सूर्या अस्‍पताल में ड्राइवर हैं।
  3. 55 वर्षीय पुरुषनि‍वासीपुष्‍पल गि‍लट बाजारथाना शि‍वपुर। ये यूपीएचसी जैतपुरा में वार्ड ब्‍वॉय हैं। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग से मि‍ले हैं।
  4. 32 वर्षीय पुरुषनि‍वासी तारकेश्‍वर नगर पश्‍चि‍मतारकेश्‍वर मंदि‍र के पीछेथाना मंडुआडीह। ये बैंक ऑफ बडोदा गोदौलि‍या शाखा में ज्‍वाइंट मैनेजर हैं। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कांटेक्‍ट ट्रेसिंग से मि‍ले हैं।
  5. 32 वर्षीय पुरुषनि‍वासी वि‍भूति‍ पैराडाइजअमर नगर कॉलोनीथाना सि‍गरा। ये इंडि‍यन ओवरसीज बैंक में कार्य करते हैं।
  6. 20 वर्षीय पुरुषनि‍वासी त्रि‍लोचन बाजारगोला घाटमुख्‍य डाकघर मछोदरीथाना आदमपुर। ये बैंक और बरोडा में कार्य करते हैं। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कॉन्‍टेक्‍ट ट्रेसिंग से मि‍ले हैं।
  7. 62 वर्षीय पुरुषदालमंडी गलीनई सड़ककाजीपुरा कलाथाना दशाश्‍वमेध। इनकी माला की दुकान है।
  8. 65 वर्षीय पुरुषसिंह हॉस्‍पीटलमलदहि‍या। ये सिंह मेडि‍कल में डॉक्‍टर हैं।
  9. 47 वर्षीय महि‍लानि‍वासीकाली महाललहंगपुराचेतगंज।
  10. 27 वर्षीय महि‍लानि‍वासी बड़ी पि‍यरी।
  11. वर्षीय बालकनि‍वासी गौतम नगर लेन नंबर सुसुवाहीथना लंका। ये बच्‍चा पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कांटेक्‍ट ट्रेसिंग से मि‍ला हैं।
  12. माह का मासूम बालकनि‍वासी गौतम नगर लेन नंबर सुसुवाहीथना लंका। ये बच्‍चा पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कांटेक्‍ट ट्रेसिंग से मि‍ला हैं।
  13. वर्षीय बालकनि‍वासी गौतम नगर लेन नंबर सुसुवाहीथना लंका। ये बच्‍चा पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कांटेक्‍ट ट्रेसिंग से मि‍ला हैं।
  14. 27 वर्षीय महि‍लानि‍वासी गौतम नगर लेन नंबर सुसुवाहीथना लंका। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कांटेक्‍ट ट्रेसिंग से मि‍ली हैं।
  15. 33 वर्षीय पुरुषनि‍वासी गौतम नगर लेन नंबर सुसुवाहीथना लंका। ये डीएलडब्‍ल्‍यू कर्मचारी हैं। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कांटेक्‍ट ट्रेसिंग से मि‍ले हैं।
  16. 58 वर्षीय महि‍लानि‍वासी गौतम नगर लेन नंबर सुसुवाहीथना लंका। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कांटेक्‍ट ट्रेसिंग से मि‍ले हैं।
  17. 38 वर्षीय महि‍लानि‍वासी संकट मोचन मंदि‍र के समीपनरि‍या। मुगलसराय में मेडि‍कल ऑफि‍सर हैं।
  18. 61 वर्षीय महि‍लानि‍वासी संकट मोचन मंदि‍र के समीपनरि‍या। ये गृहणी हैं।
  19. 54 वर्षीय पुरुषनि‍वासी सोनि‍याथाना सि‍गरा। प्राइवेट जॉब करते हैं।
  20. 75 वर्षीय पुरुषनि‍वासी गोविंद जी नायकचौखंभाथाना चौक। ये इनकम टैक्‍ट के वकील हैं।
  21. 63 वर्षीय महि‍लानि‍वासी गोविंद जी नायकचौखंभाथाना चौक। ये गृहणी हैं।
  22. 60 वर्षीय महि‍लानि‍वासी लक्ष्‍मी नि‍वासरमाकांत नगरथाना सि‍गरा। ये गृहणी हैं।
  23. 30 वर्षीय पुरुषनि‍वासी लक्ष्‍मी नि‍वासरमाकांत नगरथाना सि‍गरा। ये छात्र हैं।
  24. 43 वर्षीय पुरुषनि‍वासी गुजराती गलीसोनि‍याथाना सि‍गरा।
  25. 39 वर्षीय पुरुषनि‍वासी तुलसीपुरमंडुआडीह।
  26. 51 वर्षीय महि‍लानि‍वासी सि‍द्धार्थ वि‍हार अपार्टमेंटबि‍रदोपुरमहमूरगंज। ये गृहणी हैं।
  27. 13 वर्षीय महि‍लानि‍वासी गुजराती गलीसोनि‍याथाना सि‍गरा।
  28. वर्षीय पुरुषनि‍वासी गुजराती गलीसोनि‍याथाना सि‍गरा।
  29. 33 वर्षीय पुरुषसामने घाटवि‍जया ब्‍वॉय हॉस्‍टलथाना लंका। ये प्राइवेट जॉब करते हैं।
  30. 44 वर्षीय महि‍लानि‍वासी केदार नगर कॉलोनीउपकार अस्‍पताल के पाससुंदरपुरथाना लंका। ये गृहणी हैं।
  31. 51 वर्षीय महि‍लानि‍वासी न्‍यू कॉलोनी ककरमत्‍ता,
  32. 27 वर्षीय महि‍लानि‍वासी भूतेश्‍वरथाना दशाश्‍वमेध। ये फरीदाबाद में बैंककर्मी हैं।
  33. 65 वर्षीय पुरुषनि‍वासी खोजवांथाना भेलूपुर। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कांटेक्‍ट ट्रेसिंग से मि‍ले हैं।
  34. 25 वर्षीय पुरुषनि‍वासी खोजवांथाना भेलूपुर। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कांटेक्‍ट ट्रेसिंग से मि‍ले हैं।
  35. 27 वर्षीय महि‍लानि‍वासी खोजवांथाना भेलूपुर। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कांटेक्‍ट ट्रेसिंग से मि‍ली हैं।
  36. 19 वर्षीय महि‍लानि‍वासी मढौलीसेंट जॉन्‍स स्‍कूल के समीपथाना मंडुआडीह। ये गृहणी हैं। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कांटेक्‍ट ट्रेसिंग से मि‍ली हैं।
  37. 38 वर्षीय महि‍लानि‍वासी मढौलीसेंट जॉन्‍स स्‍कूल के समीपथाना मंडुआडीह। ये गृहणी हैं। ये पहले मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज के कांटेक्‍ट ट्रेसिंग से मि‍ली हैं।
  38. 47 वर्षीय पुरुषनि‍वासी दुर्गाकुंडथाना भेलूपुरइनका टेंट का बि‍जनेस है।

इस प्रकार वाराणसी में कुल कोरोना संक्रमि‍त मरीजों की संख्‍या अब 798 हो गयी है। अबतक 435 कोरोना संक्रमि‍त मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 26 मरीजों की अबतक कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। वहीं वाराणसी में कोरोना संक्रमि‍त मरीजों एक्‍टि‍व मरीजों की संख्‍या 337 है।


No comments