Varanasi corona positive report:-वाराणसी में सभी रिकार्ड ध्वस्त, 8 माह के बच्चे समेत 60 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

Varanasi corona positive report:-वाराणसी में सभी रिकार्ड ध्वस्त, 8 माह के बच्चे समेत 60 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव


वाराणसी में रविवार को पुराने सभी रिकार्ड ध्वस्त हो गए। आठ माह के बच्चे समेत 60 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रविवार की सुबह 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव और एक महिला की मौत हुई थी। शाम में एक साथ 45 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। नए मरीजों में लगभग सभी वाराणसी के शहरी इलाके के निवासी हैं। केवल आठ लोगों की ही कांट्रैक्ट हिस्ट्री मिली है। अन्य 52 लोगों को संक्रमण कैसे हुआ यह भी नहीं पता चल सका है। मरीजों में बीएचयू ट्रामा सेंटर के स्टाफ, निजी बैंक का कर्मचारी शामिल है। 

जिला प्रशासन के अनुसार दो बार में 362 लोगों का सैंपल मिला। इससे 60 लोगों  की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 858 हो गई है। इसमें 27 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार की तीन लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इस तरह डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 438 हो गई है। एक्टिव केस 393 हो गई है।

इन लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
1-50 ‌वर्षीय पुरुष, वीडीए फ्लैट नरिया लंका
2-34 ‌वर्षीय महिला, सेनपुरा चेतगंज
3-65 ‌वर्षीय

No comments