Friday, July 31, 2020

Varanasi Corona Report :- डीएम आवास तक पहुंचा कोरोना, वाराणसी में शुक्रवार को मि‍ले 145 पॉजि‍टि‍व केस, दो की मौत

 Varanasi Corona Report :-  डीएम आवास तक पहुंचा कोरोना, वाराणसी में शुक्रवार को मि‍ले 145 पॉजि‍टि‍व केस, दो की मौत





VARANASi। जि‍ले में शुक्रवार (31 जुलाई 2020) को कुल 145 नये कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज मि‍ले हैं। आज 29 पुराने मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से छुट्टी मि‍ल गयी है। वहीं आज 2 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना से मौत का आंकड़ा 58 हो गया है।

वहीं बड़ी खबर ये है कि‍ आज मि‍ले कोरोना पॉजि‍टि‍व केस में से एक डीएम आवास में मि‍ला है। प्रारंभि‍क जानकारी के अनुसार ये मरीज जि‍लाधि‍कारी आवास पर तैनात 50 वर्षीय होमगार्ड जवान हैं।

गुरुवार को सायं से शुकवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 239 रिपोर्ट में से 39 तथा सायं तक प्राप्त 1351 रिपोर्ट में से 106 सहित कुल प्राप्त 1590 रिपोर्ट में से 145 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि कोरोना का इलाज करा रहे 29 मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया। वही शुक्रवार को माधोपुर सिगरा निवासी 62 वर्षीय पुरुष एवं नई बस्ती हुकूलगंज निवासी 51 वर्षीया महिला सहित दो कोरोना मरीजो की मृत्यु हो गई।

आज संक्रमित पाए गए मरीज क्रमशः कचहरी मेडिकल यूनिट, जिलाधिकारी आवास, वाराणसी सदर बाजार कैंट, विराट कांप्लेक्स नाटी इमली, तेवर बिछलपुर सीएचसी हरहुआ थाना चोलापुर, चेतगंज, हनुमान घाट, कौशल नगर शिवपुर, कोतवाली महिला पुलिस थाना, बीएचयू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव, डीपीएमयू केदार नगर कॉलोनी सुंदरपुर, रमाकांत नगर पिशाचमोचन, संतपुरम कॉलोनी दौलतपुर पांडेपुर, सुंदरपुर लंका, डीएलडब्लू, चदूआ छित्तूपुर थाना सिगरा, नेवादा, जगतगंज, चेतगंज लहुराबीर, शिवदासपुर ब्लॉक रोड मंडुवाडीह, लंका, विनायक कॉलोनी, बजरंग नगर कॉलोनी अशोकपुरम डाफी थाना लंका, गरखरा, सोनबरसा सेवापुर, चंदूआ छित्तूपुर, डीएलडब्ल्यू मंडुवाडीह, न्यू कॉलोनी ककरमत्ता थाना मंडुआडीह, असतफ नगर थाना लक्सा, स्वास्तिक गार्डेनिया शिवपुर, यूपीएचसी अशफाक नगर, सुद्धिपुर थाना शिवपुर, उसरपुरवा थाना शिवपुर, जंद्दूमंडी थाना लक्शा, सरायनंदन खोजवा, बिंद्रा नगर कॉलोनी सरसोली, जवाहर नगर एक्सटेंशन वाराणसी हॉस्पिटल भेलूपुर, रामकृष्ण मिशन थाना लक्शा, नरिया, विवेक नगर लंका, नदेसर, सुसुवाही, पहलूपूरा, बीडीए कॉलोनी विनायका बड़ी गैबी, अशोक विहार कॉलोनी पहड़िया, बुलानाला, शिवपुरी, सुंदरपुर, कनियार बड़ागांव, सिगरा, सेंट्रल जेल, सुश्रुत हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर बीएचयू लंका, पैराडाइज स्कूल भगवानपुर, पापुलर हॉस्पिटल केंपस थाना मंडुआडीह, स्टूडेंट हेल्थ सेंटर बीएचयू, नई बस्ती चोलापुर कामायनी कॉलोनी पिशाचमोचन, भवानीपुर थाना शिवपुर, कटहलगंज, जख्नी, असावरी, जमुआ, भीमचंडी, कोरौत, शाहावबाद, हरी नगर कॉलोनी छित्तूपुर, एलडी गर्ल्स हॉस्टल बीएचयू, बीडीए कॉलोनी बड़ी गैबी महमूरगंज, पांडेपुर, विनायका बड़ी गैबी सिद्धि विनायक अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 106, मान मंदिर थाना दशाश्वमेध, कृष्णापुरी कॉलोनी सिगरा, केएम टेलिफोन कॉलोनी चदूआ छित्तूपुर, सलारपुर थाना सारनाथ, सिहावीर गोलाघाट रामनगर भीटी, अशोक कुमार कॉलोनी मीरापुर बसही, ताड़ी बाजार, बिंद्रा नगर कॉलोनी सरसोली, जवाहर नगर एक्सटेंशन ऐठा, आरकेएम हॉस्पिटल, अनौला थाना कैंट, छपरा बिहार, सोमा रूडी अमरा बाईपास, जमाण्ड भवन हरिश्चंद्र घाट, यात्री नगर सामने घाट, कामायनी कॉलोनी लल्लापुरा, इंद्रपुर पोखरा, विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी, सिटीलाइन बीएचयू, हुकूलगंज, हबीबपुरा थाना चेतगंज, असिला थाना फूलपुर, पिड्रा थाना फूलपुर, हीरापुर हाथी बाजार, जयप्रकाश नगर थाना सिगरा, न्यू कॉलोनी सीवी मार्ट के पास ककरमत्ता सुंदरपुर, कॉटन मिल कॉलोनी चौकाघाट, हबीबपूरा यूपीएससी लल्लापुरा, सूर्या कांप्लेक्स फेज-2 क्लिनिक महमूरगंज, मदर टेरेसा आश्रम शिवाला घाट, गांधीनगर यूपीएचसी माधोपुर थाना सिगरा, सिंधु नगर यूपीएचसी माधोपुर थाना सिगरा, नाटी इमली, लहरतारा थाना मंडुआडीह, पंचशील नगर कॉलोनी महमूरगंज, रमरेपुर पांडेपुर, खजूरी अर्दली बाजार, लालपुर, फूलपुर, शिवपुर, कैंट, भेलूपुर, सिगरा, महमूरगंज एवं लहरतारा के हैं। यह सभी हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन बनेंगे।

Varanasi corona update :- वाराणसी में सात और लोगों की मौत, 145 संक्रमित मिले

Varanasi corona update :- वाराणसी में सात और लोगों की मौत, 145 संक्रमित मिले



VARANASI| में लगातार दूसरे दिन संक्रमितों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। 145 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं मौतों को लेकर अचंभित करने वाला आंकड़ा सामने आया है। गुरुवार रात तक बनारस में केवल 51 मौतें थी और शुक्रवार की शाम आई रिपोर्ट में कुल मौतों की संख्या 58 हो गई है।  

प्रशासन की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कुल 58 मौतों के साथ पिछले चौबीस घंटों में केवल दो मौतें दर्शाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि पांच अन्य मौतें पहले हुई थीं लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनकी जानकारी प्रशासन को नहीं देने के कारण अभी तक अपडेट नहीं हो सका था। फिलहाल प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की ओर से सातों मौतों का कोई ब्योरा सामने नहीं आया है। सीएमओ का कहना है कि पांच मौतें पहले हुई थीं। आज उन्हें जोड़ा गया है।

वहीं 145 नए पॉजिटिव मिलने से वाराणसी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2767 हो गई है। शुक्रवार को 29 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। इस तरह स्वस्थ होने वालों की संख्या 1103 हो गई है। लगातार सौ से ज्यादा संक्रमित मिलने से एक्टिव केस काफी बढ़ गए हैं। विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में अब 1606 मरीज हैं। 

Varanasi Corona Update : वाराणसी में शुक्रवार की सुबह मिले 39 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़

Varanasi Corona Update : वाराणसी में शुक्रवार 



VARANASI। जनपद में वैश्विक महामारी कोरोना के 39 नए पॉज़िटिव मरीज़ शुक्रवार की सुबह मिले हैं । बीएचयू लैब से प्राप्त 239 रिपोर्ट्स में से 39 नए कोरोना मरीज़ पाए गए हैं। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 2661 हो गयी है।

गुरुवार शाम 7 बजे से लेकर शुक्रवार दोपहर 11 बजे तक बीएचयू लैब से मिली 239 जांच रिपोर्ट्स में से 39 मरीज़ पॉज़िटिव पाए गए हैं। जनपद में इस समय एक्टिव कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 1536 हो गयी है। अभी तक जनपद में 1074 मरीज़ स्वथ्य होकर अपने घरों को जा चुके हैं। जबकि 51 लोगों की मौत हो चुकी है।

वाराणसी में अभी तक 48704 लोगों का कोविड सैम्पल लिया जा चुका है। इसमें से 2661रिपोर्ट पॉज़िटिव तो 37028 रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जनपद में अभी भी 8073 कोरोना जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।


VARANASI NEWS :- फुलवरिया फोर लेन निर्माण की कवायद तेज, ध्वस्तीकरण के लिये पहुंचे अफसर, मकान मालिकों ने किया विरोध

VARANASI NEWS :- फुलवरिया फोर लेन निर्माण की कवायद तेज, ध्वस्तीकरण के लिये पहुंचे अफसर, मकान मालिकों ने किया विरोध


VARANASI। शिवपुर फुलवरिया फोरलेन मार्ग निकालने के लिए प्रशासन पुरी तैयारी में जुटी है, इसके लिए प्रशासन ने फुलवरिया फोरलेन निर्माण में आने वाले अतिक्रमण किये हुए 55 मकानों का मुल्यांकन पीडब्ल्यूडी द्वारा करवा कर उन सभी मकान मालिकों को उसका मुआवजा भी दिया जा रहा है। रास्ते में पड़ने वाले मकानों के ध्वस्तिकरण की कार्रवाई के लिए जब गुरुवार को अमला पहुंचा तो इलाके में तनाव और विरोध के स्वर भी उठने लगे।

इस संबंध में एसडीएम सदर महेंद्र कुमार श्रिवास्तव ने बताया कि मुआवजे की बात और सहमती के लिए अपर जिलाधिकारी से तीन राउंड की वार्ता भी हो चुकी है, जिसमें मुआवजा सूची भी लोगों को पढ़ कर सुनाई जा चुकी है और लोगों को इसकी कॉपी भी दी जा चुकी है।

इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने हमें एक पत्र लिखा था कि हमे यहां कब्जा दिलाने के लिए पुलिस की व्वस्था करा दी जाये। इसी के संदर्भ में आज हमलोग यहां पहुंचे हैं। मकान मालिकों के विरोध पर एसडीएम सदर ने कहा कि मुआवजा पूरी तरह से तैयार है और सारी कानूनी कार्रवाई करने के बाद ही आगे का कोई भी कार्य किया जाता है।

एसडीएम सदर ने बताया कि यह जमीन डिफेंस की है इसलिए जमीन का मुआवजा नहीं दिया जा सकता मकान मालिकों को सिर्फ मकान की जो लागत है उसका मुल्यांकन करा कर वो दिया जा रहा है और जिन लोगों के पास इसके अलावा कोई मकान रहने को नहीं है उन्हें मकान भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।


वहीं इस संबंध में स्थानीय मकान मालिकों का कहना है कि हम लोगों ने फोरलेन निर्माण पर पहले से ही हाईकोर्ट से स्टे लिया है और पीडब्ल्यूडी द्वारा जारी किया गया मुआवजा मंजूर नहीं है क्योंकि आज के समय में दो ढाई लाख रुपये में कहीं भी मकान या जमीन नहीं मिल सकता। आवास देने के बात पर लोगों ने कहा कि प्रशासन बिना रजिस्ट्री के ही नये जगह शिफ्ट करेगी। शिफ्ट करने के 1 2 महीने बाद अगर मकान खाली करवा दिया गया तो हम कहा जाएंगे।

फोरलेन निर्माण का विरोध कर रहे मकान मालिकों का कहना है कि हमारे पास इन मकानों के खतौनी और सभी कानूनी कागजात हैं। जब तक हाईकोर्ट का फैसला नहीं आ जाता हम मकान खाली नहीं करेंगे। फिलहाल प्रशासन ने लोगों को घर खाली करने के लिए दो दिन का समय दिया है।

Thursday, July 30, 2020

Varanasi Corona Update :- वाराणसी में बृहस्पतिवार को 172 कोरोना पॉजिटिव मिले, 33 कोरोना पॉजिटिव दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया


Varanasi Corona Update :-  वाराणसी में बृहस्पतिवार
 को  172 कोरोना पॉजिटिव मिले, 33 कोरोना पॉजिटिव दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज कि
या गया


VARANASI। जिले में मंगलवार को सायं से बुधवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 475 रिपोर्ट में से 108 तथा सायं तक प्राप्त 1501 रिपोर्ट में से 64 सहित कुल प्राप्त 1976 रिपोर्ट में से 172 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि रसूलपुर बड़ागांव के 65 वर्षीय तथा नार्थ ककरमत्ता के 52 वर्षीय सहित मरीजों की पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सा के दौरान मृत्यु हो गयी है। वही कोरोना का इलाज करा रहे 33 मरीजों का सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया।

इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2622 हो गया है। जबकि 1074 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या1497 है। जबकि 51 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।

आज संक्रमित पाए गए मरीज क्रमशः कज्जाकपुरा गूंगी थाना आदमपुर, फरीदपूरा सोनारपुरा थाना भेलूपुर, अमरपुर मलदहिया, मानसिक चिकित्सालय के पीछे पांडेपुर, कृष्णा नगर कॉलोनी सामने घाट, सराय नंदन खोजवा, सरसौली भोजुबीर, महिला थाना कोतवाली, गोविंदपूरा चौक, बीएचयू, सुजाबाद पुलिस चौकी थाना रामनगर, डीएलडब्लू कॉलोनी, मानिकपुर किरहिया रोड संकुलधारा थाना भेलूपुर, ओल्ड लोको कॉलोनी गेट नंबर-1 केंट सिगरा, रेवड़ी तालाब थाना भेलूपुर, हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज भदवार, हरी नगर कॉलोनी एकता पार्क के पास चंदूआ छित्तूपुर, अशफाक नगर, मदर टेरेसा आश्रम आनंदमई, बारादरिया, न्यू कॉलोनी ककरमत्ता, मलरीकुंज लंका, बधरनाहबघ थाना सिगरा, लहंगपुर औरंगाबाद थाना चेतगंज, कबीर नगर खोजवा, नगवा, अंबालिकापूरी छित्तूपुर थाना सिगरा, नेवादा सुंदरपुर, लहरतारा, बाबतपुर, महमूरगंज, सीलीकोठी, पांडे हवेली मदनपुरा, एनेक्सी रेजिडेंसी मंडुआडीह, करमनवीर सुसुवाही, देव मंदिर संकट मोचन, रेड हाउस करमनवीर करौंदी आईटीआई सूसूवाही, सामने घाट लंका, न्यू कॉलोनी नेवादा, लमिया कोठी नगवा थाना लंका, मनोरथपुरी कॉलोनी लेन नंबर 101 सुसुवाही थाना लंका, बिंदापुर महमूरगंज, हंकार टोला चेतगंज, चंदापुर लोहता, शिवपुरवा थाना मंडुआडीह, बड़ी पटिया संत गोपाल नगर, सोमी आइसोलेक्स अमरा बाईपास, डीएलडब्लू भुल्लनपुर, गंगोत्री विहार नगवा, अनौला टकतकपुर, भगवानपुर लंका, सिगरा, छोटी गैबी रथयात्रा, चितईपुर, फुलवरिया, खोजवा, ब्रिज एनक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर, सामने घाट लंका, भदैनी, चीफ प्रॉक्टर ऑफिस बीएचयू, हुकूलगंज, लालगंज चूरी चौंड़ौली गया बिहार, अकथा श्रीनगर कॉलोनी टाउनहॉल पहाड़िया, शिवरालानपुर, हिवरालानपुर, बीडीए कॉलोनी बड़ी गैबी, पांडेपुर थाना कैंट, खोजवा बाजार दुर्गाकुंड, गोला दीनानाथ थाना कोतवाली, माधोपुर सिगरा, स्टेडियम रेलवे कॉलोनी लहरतारा, जलालीपट्टी डीएलडब्लू थाना मंडुआडीह, छित्तूपुर, जेतपुरा, कतुआपूरा, पूरा रघुनाथपुर, बसनी, केजी हॉस्टल बीएचयू, लंका, विन्द्रा नगर कॉलोनी सरसोली, प्रेमचंद नगर कॉलोनी पांडेपुर, सरसौली भोजुबीर, गोला सीएससी चोलापुर थाना चोलापुर, माइक्रोलैब आईएमएस बीएचयू, परनापुर, सदानंद बाजार रामापुरा, कस्तूरबा नगर ऐठा थाना सिगरा, हौज कटोरा बांसफाटक, बटुआवीर रामनगर पंचवटी रोड, बाके बिहार भक्ति नगर पांडेपुर, पैगंबरपुर पंचकोशी, सरसौली भोजुबीर, बादशाह बाग मलदहिया थाना सिगरा, त्रिमूर्ति हॉस्पिटल भोजूबीर, इंग्लिशया लाइन जवाहर नगर कृष्णा लाज के पास, नई बस्ती पांडेपुर, भेलूपुर, एमपीएमएमसी हॉस्पिटल, रजवाड़ी, खुशहाल नगर, नगवा, बरौनी, छित्तनपुरा, बनवारीपुर रिंग रोड लमही, सेंट जॉन्स कॉलोनी मंडोली, डॉक्टर्स कॉलोनी एमपीएमएमसीसी हॉस्टल सुंदरपुर बगिया, नर्सिंग हॉस्टल सुश्रुत हॉस्पिटल के पीछे ट्रामा सेंटर बीएचयू, कचनार, डरेखू, परसोंपुर कचनार, जनसंदेश न्यूज़ पेपर तेलियाबाग, चितवनपुर, कठिराव, अमौत, बनौली, देईपुर, बेलवा बनकट, भगवानपुर, खगौन शक्तिनगर, जुडिशल ऑफिस भेलूपुर, नई बाजार खोजवा, ककरमत्ता, गोसाईपुर मोहाव, केशव नगर कॉलोनी डीएलडब्लू, हबीबपुरा थाना सिगरा से हैं। यह सभी हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन बनेंगे।

Varanasi News :- वाराणसी जिला अधिकारी ने अनलॉक- 3 की गाइडलाइन जारी किया

Varanasi News :- वाराणसी जिला अधिकारी ने अनलॉक- 3 की  गाइडलाइन जारी किया
1.वाराणसी के हॉटस्पाट व कन्टेनमेंट जोन में सभी दुकानें व निजी कार्यालय बन्द रहेंगे : जिलाधिकारी
2.जनपद वाराणसी में सभी दुकानें व निजी कार्यालय (हॉटस्पाट व कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर) सोमवार। से शुकवार तक खोली जायेगी तथा शासन के आदेशानुसार साप्ताहिक बन्दी शनिवार व रविवार को ही रहेगी : कौशल राज शर्मा
3.सोमवार की साप्ताहिक बन्दी समाप्त की जाती है।
4.सभी प्रकार की दुकानों के खोले जाने की अवधि अब प्रातः 09.00 बजे से सायंकाल 05.00 बजे तक निर्धारित किया गया।
5.सायंकाल 06 बजे से प्रातः 05 बजे तक किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि का आवागमन पूर्णतया निषिद्ध रहेगा।
6.बैंक, दवाईयां, दूध, सब्जी, कूरियर, दवा की रिटेल दुकानें, सब्जी मण्डी, पेट्रोल पम्प को सप्ताह के 02 बन्दी वाले दिवसों में भी प्रातः 09 बजे से सायंकाल 05 बजे तक खोले जाने की अनुमति होगी।
7.दूध व सब्जी मंडियों हेतु प्रातःकालीन पूर्व निर्धारित समय लागू रहेगा।
8.यह नया आदेश 15 अगस्त तक प्रभावी होगा।

VARANASI। जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने वाराणसी दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा144 तथा महामारी अधिनियम 1897 व आपदा प्रबंधन अधिनियिम 2005 के अन्तर्गत आदेशित किया है कि जनपद वाराणसी के हॉटस्पाट व कन्टेनमेंट जोन में सभी दुकानें व निजी कार्यालय बन्द रहेंगे। जनपद वाराणसी में सभी दुकानें व निजी कार्यालय (हॉटस्पाट व कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर) सोमवार से शुकवार तक खोली जायेगी तथा शासन के आदेशानुसार साप्ताहिक बन्दी शनिवार व रविवार को ही रहेगी। सोमवार की साप्ताहिक बन्दी समाप्त की जाती है।

सभी प्रकार की दुकानों के खोले जाने की अवधि प्रातः 09.00 बजे से सायंकाल 07.00 बजे तक निर्धारित की गयी थी। अब इन दुकानों के खोले जाने की अवधि प्रातः 09.00 बजे से सायंकाल 05.00 बजे तक निर्धारित की जाती है।

जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि सायंकाल 06.00 बजे से प्रातः 05.00 बजे तक किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि का आवागमन पूर्णतया निषिद्ध रहेगा। बैंक, दवाईयां, दूध, सब्जी, कूरियर, दवा की रिटेल दुकानें, सब्जी मण्डी, पेट्रोल पम्प को सप्ताह के 02 बन्दी वाले दिवसों में भी प्रातः 09.00 बजे से सायंकाल 05.00 बजे तक खोले जाने की अनुमति होगी। दूध व सब्जी मंडियों हेतु प्रातःकालीन पूर्व निर्धारित समय लागू रहेगा।उन्होंने बताया कि 01 से 03 अगस्त के मध्य बकरीद तथा रक्षा बंधन त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए साप्ताहिक बन्दी 01.08.2020 (शनिवार) व 02.08.2020 (रविवार) को मिठाई, बेकरी, पशु विक्रय व राखी विक्रय की दुकानों को भी प्रातः 09.00 बजे से सायंकाल 05.00 बजे तक खोले जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।

दिनांक: 01.08.2020, 03.08.2020, 05.08.2020 व 11/12.08.2020 को क्रमशः बकरीद, रक्षा बंधन, अयोध्या में श्रीराम मन्दिर निर्माण तथा जन्माष्टमी का त्योहार/कार्यक्रम है, इन त्योहार हेतु सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के धार्मिक/सामाजिक कार्यक्रम, जानवरों की कुर्बानी आदि को प्रतिबन्धित किया जाता है।

ईदगाह या मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा नहीं की जाएगी। इन दिवसों पर कोई भी सार्वजनिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम कहीं भी सार्वजनिक रूप से किसी स्थान पर भीड़ एकत्रित करके नहीं किया जायेगा। जो भी धार्मिक कार्यक्रम होंगे, वे निजी रूप से आयोजित किये जायेंगे। उक्त अवधि में किसी भी धार्मिक स्थल के अन्दर एक बार में एक स्थान पर 05 से अधिक व्यक्ति/श्रद्धालु एकत्रित नहीं होंगे।जनपद में प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य लगाएगा तथा 2 गज सोशल डिस्टेन्सिंग का प्रत्येक जगह पालन करेगा। साथ ही महामारी अधिनियम अन्य प्रावधानों का पालन करेगा। उन्होंने बताया कि जनपद वाराणसी के सभी दुकानों व निजी कार्यालयों हेतु सप्ताह में 03 दिवस बन्दी (शनिवार, रविवार व सोमवार) के सम्बन्ध में जन-सामान्य से फीडबैक प्राप्त की गयी, जिसमें काफी शहरवासियों के द्वारा कोरोना संक्रमण ज्यादा फैलने का अंदेशा व्यक्त किया गया है। अतएव पूर्व निर्गत आदेश में संशोधन करते हुए नवीन आदेश निर्गत किया जाना आवश्यक हो गया था।

यह आदेश 15 अगस्त तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि इस आदेश अथवा आदेश के किसी अंश का उल्लघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।



Varanasi Corona Update : वाराणसी में गुरुवार को शाम तक मिले 172 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, 33 हुए स्वस्थ

Varanasi Corona Update : वाराणसी में  गुरुवार को शाम तक मिले 172 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, 33 हुए स्वस्थ 



VARANASI। वाराणसी में गुरुवार को कुल 172 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ पाए गए हैं। वहीं सुबह प्राप्त बीएचयू बुलेटिन में दो लोगों के मौत की भी पुष्टी हुई है, जिसके बाद कोरना मरीजों के मरने का आंकड़ा 51 पहुंच गया है। जनपद में आज विभिन्न अस्पतालों में आइसोलेट 33 कोरोना मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं।

बुधवार शाम 7 बजे से लेकर गुरुवार शाम 6 बजे तक मिली बीएचयू लैब से सैम्पल रिपोर्ट में 172 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव पाई गई है। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 2622 पहुँच गयी है, जिसमें से 1361 केस एक्टिव हैं।

इसके अलावा अब तक 1041 मरीज़ों ने कोरोना पर जंग जीतकर स्वस्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके हैं, जिसमें से 1074 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस वक्त जनपद में 1497 एक्टिव केस हैं।

विस्तृत खबर थोड़ी देर में..

VARANASI Triple Murder Case :- एक साल बाद सुलझी गुत्थी, एमएससी-बीटेक पास युवकों ने 4.73 लाख के लिए कराई थीं तीन हत्याएं


VARANASI Triple Murder Case :- एक साल बाद 

सुलझी गुत्थी, एमएससी-बीटेक पास युवकों ने 4.73 लाख 

के लिए कराई थीं तीन हत्याएं

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

VARANASI| में गुरुवार को पुलिस ने करीब एक साल से अनसुलझे ट्रिपल मर्डर की गुत्थी सुलझाई। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि एमएससी और बीटेक पास दो युवकों ने ऐसा शातिर दिमाग का इस्तेमाल किया कि हत्या के आरोप में तीन बेगुनाह सलाखों के पीछे हैं। प्रकरण में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो की तलाश की जा रही है।

एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि बीते साल मंडुवाडीह क्षेत्र का सुमित श्रीवास्तव 4.73 लाख का लोन पास कराया था। उसने इसकी जानकारी अपने दोस्त बैंककर्मी नीलकंठ उर्फ शिवम जायसवाल को दी। नीलकंठ ने यह बात अपने एमएससी पास और कंप्यूटर दुकान मालिक अभिषेक जायसवाल को बताई।
अभिषेक ने अपने बीटेक पास दोस्त सौरभ उर्फ लालू से कहा कि किसी भी तरह से सुमित के पैसे हथियाने हैं। चूंकि सुमित एलआईसी का भी काम करता था, इसलिए नीलकंठ के माध्यम से सुमित को विकास पटेल उर्फ ओले के रोहनिया क्षेत्र स्थित ट्यूबवेल पर बुलाया गया।
वहां सुमित का मोबाइल, एटीएम, आधार कार्ड छीनने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद अभिषेक के कहने पर सुमित के शव रामविलास पटेल ने कार से ले जाकर मिर्जापुर के राजगढ़ स्थित जंगल मे फेंक दिया।

सुमित के खाते से पैसा निकालने की कोशिश हुई लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच सौरभ ने अपने दोस्त रामनगर क्षेत्र निवासी राजू और रोहनिया निवासी बृजेश के खाते में सुमित के पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। साथ ही दोनों के खाते से सुमित के खाते में भी पैसा ट्रांसफर कर दिया है, ताकि पुलिस यह माने कि सुमित जिंदा है और वह घर से कहीं अलग जगह रह रहा है।
खाते के ट्रांजेक्शन के आधार पर पुलिस ने राजू और बृजेश को बुलाना शुरू कर दिया, तो अभिषेक और सौरभ दोनों की गला घोंट कर हत्या करा दी। बृजेश का शव रोहनिया क्षेत्र में गंगा से बरामद हुआ, लेकिन राजू का चुनार पुल से गंगा में फेंका गया शव आज तक बरामद नहीं हो सका है।

एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि वारदात में मास्टर माइंड अभिषेक जायसवाल, बैंक कर्मी नीलकंठ उर्फ शिवम जायसवाल, सहयोगी पंकज पटेल, ट्यूबवेल मालिक विकास पटेल उर्फ ओले, मजदूर शशिकांत उर्फ जवानी और ड्राइवर रामविलास पटेल को गिरफ्तार किया गया है।
इनके पास से 2.48 लाख रुपये, बृजेश व सुमित का मोबाइल, दो बाइक और एक कार बरामद की गई है। 1.62 लाख रुपये बैंक में ही फ्रीज करा दिए गए हैं। वारदात के एक अन्य मास्टरमाइंड सौरभ उर्फ लालू और उसके दोस्त सोनू मोदनवाल की तलाश की जा रही है।

पिता और जीजा के जैसा ही बेटा भी शातिर अपराधी
गिरफ्तार अभिषेक जायसवाल पुलिस के हाथों मुठभेड़ में मारे गए कृपाशंकर चौधरी का बेटा है। अभिषेक का जीजा राजेश चौधरी मिर्जापुर में अहरौरा के जंगल में गैंगवार में मारा गया था। अभिषेक के खिलाफ जीआरपी थाने में चोरी सहित अन्य आरोपों में पांच मुकदमे दर्ज हैं।

गुरुवार को अभिषेक को मीडिया के सामने पेश किया गया तो पुरनिये पुलिसकर्मियों का कहना था कि पिता और जीजा की राह पर अभिषेक भी चल निकला।









VARANASI CORONA UPDATE :- एक दिन की राहत के बाद फिर टूटा रिकार्ड, 108 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव, दो और की मौत

VARANASI CORONA UPDATE :- एक दिन की राहत के बाद फिर टूटा रिकार्ड, 108 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव, दो और की मौत



VARANASI| में एक दिन की राहत के बाद गुरुवार को फिर कोरोना ने रिकार्ड बनाया। पहली बार सुबह की रिपोर्ट में ही 108 नये लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे संक्रमितों की संख्या 2588 हो गई है। दो और लोगों की मौत हो गई है। इससे मरने वालों की संख्या 51 हो गई है। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1466 हो गई है।

जिला प्रशासन के अनुसार बुधवार की सुबह बीएचयू लैब से 475 लोगों की रिपोर्ट मिली। इसमें 108 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। अभी तक 1041 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। दो लोगों की मौत से 24 घंटे में ही पांच लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार को कोरोना योद्धा समेत तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी।

जिले में 16 जुलाई से ही लगातार 60 या उससे ज्यादा मरीज सामने आ रहे थे। इसी हफ्ते लगातार छह दिन सौ से ज्यादा मरीज सामने आए। इसमें तीन दिन डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज मिले थे। बुधवार को सिर्फ 54 मरीज मिलने पर प्रशासन के साथ ही आम लोगों ने भी राहत की सांस ली थी। लेकिन यह राहत कुछ घंटे भी ठहर नहीं सकी। 

जिला प्रशासन रोजाना सुबह 11 बजे और शाम में छह बजे बीएचयू से आई मेडिकल बुलेटिन को सार्वजनिक करता है। आज से पहले कभी भी सुबह की बुलेटिन में 104 लोगों की रिपोर्ट सामने नहीं आई थी। ऐसे में शाम की रिपोर्ट आने पर नया रिकार्ड बनने की आशंका भी गहरा गई है।

VARANASI NEWS :- टीवी पर ऐड देखने के देता था पैसे, लॉकडाउन में करोड़ों लेकर हुआ था फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

VARANASI NEWS :- टीवी पर ऐड देखने के देता था पैसे, लॉकडाउन में करोड़ों लेकर हुआ था फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार


                                                

VARANASI। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वाराणसी पुलिस ने गुरुवार को फर्जी कंपनी चलाकर करोड़ों का फ्रॉड करने वाले गिरोह के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता पाई है।
उप निरीक्षक चन्द्रदीप कुमार चौकी प्रभारी चांदमारी अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान में थे कि उस दौरान आईपीसी की धारा 406/420/467/468/471/120बी/34 में वांछित अभियुक्त मनोज कुमार शर्मा को भोजूबीर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया, पर मौके से अभियुक्त का साथी फरारा हो गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि हम लोगों द्वारा संचालित कम्पनी DOOROTISER MEDIA PRIVATE LIMITED MAKARBA AHMEDABAD तथा CATCHY PIXEL COMPANY है, अपनी कम्पनी के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ो रूपये फर्जी दस्तावेज कुटरचित पम्पलेट द्वारा प्रचार प्रसार करके जनता के व्यक्तियों से धन ले लिया गया, जिसका संक्षिप्त विवरण निम्नवत है।
अभियुक्त ने बताया कि कम्पनी DOOROTISER MEDIA PRIVATE LIMITED MAKARBA AHMEDABAD के नाम से कम्पनी है इसके डायरेक्टर अशोक कुमार शर्मा और मोहन शर्मा जोनल हेड, रजत सिंह उर्फ हरपाल मार्केटिंग हेड, अनिरूद्ध शर्मा, सैल्स हेड विजय शर्मा है। इस कम्पनी का मुख्यालय मकरवा अहमदाबाद गुजरात है तथा कम्पनी का ट्रेड मार्क CATCHY PIXEL है।
इस कम्पनी के मास्टर फ्रैन्चाइजी वाराणसी के मालिक राजेश सिहं थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर का है। इनका कार्यालय नटिनियादाई मन्दिर थाना शिवपुर वाराणसी में है। जहाँ से इनका संचालन किया जाता है। तथा लोगो को कम्पनी से जोड़ा जाता है।
अभियुक्त ने बताया कि कंपनी द्वारा लोगों को यूट्यूब के माध्यम से प्रलोभन देती है, जिसमें बताया जाता था कि टीवी देखे और 5000 रुपये प्रतिमाह कमाया जा सकता है। फैसबुक पेज बनाकर एवं पम्पलेट बाटकर कम्पनी का प्रचार प्रसार करना तथा लोगो को इससे जोड़ना। प्रति क्स्टमर 45,000 रुपये कम्पनी के खाते में जमा कराना तथा बदले में उनको एक टीवी देना तथा 24 घण्टे में 4 घण्टे विज्ञापन देखने पर प्रतिमाह 5000 रुपये देने का आश्वासन देना, जिसपर लोग लालच में आकर कंपनी में पैसे इंवेस्ट करते हैं।
वाराणसी में अधिकतम लोग कम्पनी से अक्टूबर 2019 के बाद जुड़े हैं। लगभग 9 करोड़ रुपया जनता के लोगो से लिया गया है तथा लॉकडाउन में अधिक कमीशन का लाभ देकर 2 करोड रूपया जमा कराया गया है। इस तरह 11 करोड रुपया कम्पनी द्वारा लिया गया है। पूरे भारत में लगभग 125 फ्रैन्चाइजी है प्रत्येक से 5 लाख रुपये लिया गया है। कंपनी लगभग 90 करोड़ से ज्यादा रुपया लोगो से जमा कराकर भाग गयी है।
इस कम्पनी के फ्रैन्चाइजी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारझण्ड, राजस्थान, गुजरात तथा देश के अन्य राज्यों में भी बने है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त पर थाना शिवपुर द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक चन्द्रदीप कुमार प्रभारी चौकी चांदमारी, कांस्टेबल चन्दन सिंह, कांस्टेबल अजीत कुमार गुप्ता थाना शिवपुर ने मुख्य भूमिका निभाई।

VARANASI CORONA :- वाराणसी में एक और कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी की मौत, लापरवाही के अंदेशे में जांच का आदेश

VARANASI CORONA :- वाराणसी में एक और कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी की मौत, लापरवाही के अंदेशे में जांच का आदेश



VARANASI| में बुधवार की शाम एक और कोरोना योद्धा की मौत हो गई। पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर तैनात मनोज पांडेय ने बीएचयू में दम तोड़ दिया। कांस्टेबल की मौत के पीछे लापरवाही को कारण मानते हुए जांच का आदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाते हुुए 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले रामनगर थाने के पुलिसकर्मी और मडलीय अस्पताल की नर्स की कोरोना से इसी हफ्ते मौत हो गई थी। इससे पहले भी बीएचयू में भर्ती मरीजों के साथ लापरवाही के कई आरोप लगे हैं। तीन लोगों की मौत के बाद आडियो, वीडियो और फेसबुक पोस्ट भी वायरल हुई है।

प्रतापगढ़ के कुंडा के रहने वाले 50 वर्षीय कांस्टेबल मनोज पांडेय की मंडुवाडीह पीआरबी में ड्यूटी थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कांस्टेबल को 23 जुलाई को दीनदयाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को स्थिति गंभीर होने पर बीएचयू रेफर कर दिया गया। जहां शाम सात बजे कांस्टेबल की मौत हो गई। कांस्टेबल की मौत के पीछे लापरवाही को कारण मानते हुए तत्काल जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करते हुए जांच का आदेश दिया। 

कमेटी में चिकित्सा व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अपर निदेशक डाक्टर बीएन सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है। एसएसपीजी चिकित्सालय के नेफोलाजिस्ट डाक्टर दिवाकर सिंह और  एसएसपीजी के वरिष्ठ फिजीशियन डाक्टर एके सिंह को सदस्य बनाया गया है। कमेटी को 24 घंटे के अंदर मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को देनी है। 

इससे पहले हरिश्चंद्र पीजी कालेज के पूर्व अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव कक्कू, प्रहलाद घाट के स्टूडियो संचालक अजय शुक्ला, एचएचआई के आनंद पांडेय के भी इलाज में लापरवाही का आरोप लगा है। आरोपों के बीच ही इन सभी की मौत हो गई थी। लापरवाही को लेकर कक्कू का आडियो, अजय शुक्ला का वीडियो और आनंद पांडेय की फेसबुक पोस्ट भी खूब वायरल हुई थी। तीन दिन पहले बीएचयू में भर्ती पुणे के एक डाक्टर की मां ने भी बीएचयू पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएम योगी से मुलाकात की कोशिश की थी।


Wednesday, July 29, 2020

India turn to new education policy: स्कूली शिक्षा में 10+2 खत्म, 5+3+3+4 की नई व्यवस्था होगी लागू

India turn to new education policy: स्कूली शिक्षा में 10+2 खत्म, 5+3+3+4 की नई व्यवस्था होगी लागू


नई श‍िक्षा नीति को मोदी कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी दे दी. ये श‍िक्षा जगत में पूरी तरह से बदलाव लाने के लिए लाई गई है.


केंद्र की मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है. नई शिक्षा नीति में 10+2 के फार्मेट को पूरी तरह खत्म कर दिया गया है, इसे समझें.

अब इसे 10+2 से बांटकर 5+3+3+4 फार्मेट में ढाला गया है. इसका मतलब है कि अब स्कूल के पहले पांच साल में प्री-प्राइमरी स्कूल के तीन साल और कक्षा 1 और कक्षा 2 सहित फाउंडेशन स्टेज शामिल होंगे. फिर अगले तीन साल को कक्षा 3 से 5 की तैयारी के चरण में विभाजित किया जाएगा.

इसके बाद में तीन साल मध्य चरण (कक्षा 6 से 8) और माध्यमिक अवस्था के चार वर्ष (कक्षा 9 से 12). इसके अलावा स्कूलों में कला, वाणिज्य, विज्ञान स्ट्रीम का कोई कठोर पालन नहीं होगा, छात्र अब जो भी पाठ्यक्रम चाहें, वो ले सकते हैं.

नई श‍िक्षा नीति के कुछ खास प्वाइंट्स

-शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी जागरूक करने पर जोर.

-प्रत्येक छात्र की क्षमताओं को बढ़ावा देना प्राथमिकता होगी.

-वैचारिक समझ पर जोर होगा, रचनात्मकता और महत्वपूर्ण सोच को बढ़ावा मिलेगा.

-छात्रों के लिए कला और विज्ञान के बीच कोई कठिनाई, अलगाव नहीं होगा.

-नैतिकता, संवैधानिक मूल्य पाठ्यक्रम का प्रमुख हिस्सा होंंगी.

नई शिक्षा नीति के कुछ अन्य महत्वपूर्ण पहलू

-2040 तक सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को मल्टी सब्जेक्ट इंस्टिट्यूशन बनाना होगा जिसमें 3000 से अधिक छात्र होंगे.

-2030 तक हर जिले में या उसके पास कम से कम एक बड़ा मल्टी सब्जेक्ट हाई इंस्टिट्यूशन होगा.

-संस्थानों का पाठ्यक्रम ऐसा होगा कि सार्वजनिक संस्थानों के विकास पर उसमें जोर दिया जाए.

-संस्थानों के पास ओपन डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन कार्यक्रम चलाने का विकल्प होगा.

-उच्चा शिक्षा के लिए बनाए गए सभी तरह के डीम्ड और संबंधित विश्वविद्यालय को सिर्फ अब विश्वविद्यालय के रूप में ही जाना जाएगा.

-मानव के बौद्धिक, सामाजिक, शारीरिक, भावनात्मक और नैतिक सभी क्षमताओं को एकीकृत तौर पर विकसित करने का लक्ष्य.

नई शिक्षा नीति में संगीत, दर्शन, कला, नृत्य, रंगमंच, उच्च संस्थानों की शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल होंगे. स्नातक की डिग्री 3 या 4 साल की अवधि की होगी. एकेडमी बैंक ऑफ क्रेडिट बनेगी, छात्रों के परफॉर्मेंस का डिजिटल रिकॉर्ड इकट्ठा किया जाएगा. 2050 तक स्कूल और उच्च शिक्षा प्रणाली के माध्यम से कम से कम 50 फीसदी शिक्षार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा में शामिल होना होगा. गुणवत्ता योग्यता अनुसंधान के लिए एक नया राष्ट्रीय शोध संस्थान बनेगा, इसका संबंध देश के सारे विश्वविद्यालय से होगा.



VARANASI CORONA REPORT:-वाराणसी में बुधवार को 1983 सैंपल की रि‍पोर्ट में से मि‍ले 54 नए कोरोना पॉजि‍टि‍व केस, दो की मौत

VARANASI CORONA REPORT:-वाराणसी में बुधवार को 1983 सैंपल की रि‍पोर्ट में से मि‍ले 54 नए कोरोना पॉजि‍टि‍व केस, दो की मौत



VARANASI। जिले में मंगलवार शाम से बुधवार सुबह 11 बजे तक बीएचयू लैब से प्राप्त 108 रिपोर्ट में से 21 तथा शाम तक प्राप्त 1874 रिपोर्ट में से 33, यानी कुल प्राप्त 1982 रिपोर्ट में से 54 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं। जबकि फूलपुर निवासी 58 वर्षीय तथा शिवराज नगर महमूरगंज छित्तूपुर निवासिनी 58 वर्षीया सहित दो मरीजों की मृत्यु हो गई। वही कोरोना का इलाज करा रहे 40 मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव आने पर स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया।
इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2450 हो गया है। जबकि 1041 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1361 है। जबकि 48 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
आज संक्रमित पाए गए मरीज लेबर कॉलोनी चौकाघाट, काशी एनक्लेव अकथा पहड़िया, जवाहर नगर एक्सटेंशन वाराणसी हॉस्पिटल सुंदरपुर, पठानीटोला चौक रामघाट, भुलेटन, नई बस्ती ईश्वरगंगी, खोजवां बाजार, मातापुरम कॉलोनी मराव, ठठेरी बाजार चौक थाना के पास, पंजाबी टोला मच्छरहट्टा रामनगर, नई बस्ती हुकूलगंज, ब्रह्मा घाट, बीडीए कॉलोनी फेज-1 बड़ा लालपुर, काजीपुरा खुर्द औरंगाबाद, अभिलाषा कॉलोनी यूपी मोटर पेट्रोल पंप कैंट, चेतगंज हबीबपुरा, पांडेपुर, आशापुर, तेवर चोलापुर, महेश नगर सामने घाट, शिवपुरी कॉलोनी नगवा, माधोपुर सिगरा, हनुमान मंदिर लालपुर, करधना, पिंडरा, चौक, बघवा नाला हुकूलगंज, शिवदासपुर थाना मंडुआडीह, उपकार हॉस्पिटल, सुदामापुर, लखनपुर भूलनपुर पीएससी, आगागंज, खोजवा, जानकी नगर डीएलडब्लू वाराणसी, सरायनंदन खोजवा, आईआर स्टेशन चेतगंज, भगवानपुर, शिवदासपुर मंडुआडीह, रामपुर सेवापुरी, भदऊ चुंगी राजघाट, भगवानपुर, हौश कटरा, सिगरा बिथा महमूरगंज, विश्वनाथ हॉस्पिटल रामकृष्ण कॉलोनी नुवाव, संजय नगर कॉलोनी यूएचबी-1 चौकाघाट, चितईपुर सुंदरपुर, बैंक ऑफ इंडिया मेन ब्रांच चौक तथा अंबा चौबेपुर के है। यह सभी हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन बनेंगे।

VARANASI NEWS :- सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी ने अपने जवानों का वाहिनी में ही कराया कोविड 19 का उपचार

VARANASI NEWS :- सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी ने अपने जवानों का वाहिनी में ही कराया कोविड 19 का उपचार



VARANASI। जनपद में पांव पसारता कोरोना संक्रमण पुलिस और पीएसी के बड़ी संख्या में जवानों को भी अपना संक्रमण का शिकार बना रहा है। पुलिस और पीएसी के जवान आमजन की सुरक्षा में उनके बीच रहकर आवश्यक ड्यूटी करते हैं जिससे उऩ्हें भी संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है। इसी क्रम में 34 वी वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर के काफी जवान कोविड 19 के संक्रमण के शिकार हो गए हैं।
नवनियुक्त सेनानायक को जब उनके जवान के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी से संपर्क किया और पीएसी के इस जवान के संपर्क में आए जवानों तथा वाहिनी की शेष कंपनियों के जवानों का वाहनी के अंदर ही कैंप लगवाकर कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से 12 जुलाई और 15 जुलाई को रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया।
परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में पीएसी कर्मी और उनके परिवारीजन कोविड 19 से संक्रमित पाए गए। अधिकतर जवानों और उनके परिवारीजनों को कोई जाहिरा लक्षण अथवा तकलीफ नहीं थी और वे एसिंप्टोमेटिक हैं। इन बड़ी संख्या में जवानों/परिवार के सदस्यों को आइसोलेशन में रखकर उपचार कराए जाने के लिए अस्पताल उपलब्ध होना भी एक बड़ी चुनौती हो रही थी। सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी राजीव नारायण मिश्र आईपीएस ने इसमें आगे आकर, अपने जवानों के उपचार की संपूर्ण व्यवस्था वाहिनी के चिकित्सालय में ही कराने का निर्णय लिया।
सभी संक्रमित लोगों को तत्काल आइसोलेशन में रखकर उपचार प्रारंभ कर दिया गया और नियमित रूप से उनके खानपान से लेकर कोविड 19 प्रोटोकॉल के अनुरूप उपचार व अन्य सुविधाएं प्रदान की गई है। सभी मरीजों से प्रतिदिन सेनानायक राजीव नारायण मिश्र तथा डॉक्टर अंबुज गुप्ता द्वारा लगातार व्यक्तिगत संवाद बनाए रखा गया तथा उनकी कुशलक्षेम व उनकी दिन प्रतिदिन की सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जा रहा है।

कोविड 19 डिस्चार्ज पॉलिसी के अनुरूप सभी पीएसी जवानों को अगले आठ दिवस तक होम क्वॉरेंटाइन किया गया है, जिससे इन्हें व अन्य किसी को संक्रमण का कोई खतरा न हो। इन संयुक्त प्रयासों में उप सेनानायक वीरेंद्र कुमार, सहायक सेनानायक अभिषेक, शिविर पाल रजनीकांत ओझा तथा सूबेदार मेजर रामकुमार का सराहनीय योगदान रहा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी द्वारा भी राजीव नारायण मिश्र सेनानायक, 34वी वाहिनी भुल्लनपुर को उनके प्रयासों एवं कर्मियों व उनके परिवारीजनों के स्वस्थ हो जाने पर बधाई दी।




VARANASI CORONA UPDATE :- वाराणसी में बुधवार को मिले 54 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, दो की मौत

VARANASI CORONA UPDATE :- वाराणसी में बुधवार को मिले 54 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़, दो की मौत



VARANASI। जनपद में बुधवार को 54 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ पाए गए हैं। .................................

VARANASI DISTRICT COURT :- जिला न्यायालय में बुधवार से शुरू हुआ कार्य, कोविड गाइडलाइन के अनुसार हो रहे कामकाज

VARANASI DISTRICT COURT :- जिला न्यायालय में बुधवार से शुरू हुआ कार्य, कोविड गाइडलाइन के अनुसार हो रहे कामकाज



VARANASI। जनपद में फैले कोरोना संक्रमण ने जिला न्यायालय और कचहरी क्षेत्र को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कचहरी एरिया में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के चलते जनपद न्यायालय भी कंटेंमेंट जोन में आने के कारण पिछ....................................

VARANASI NEWS 'INDEPENDENCE DAY' :- 15 अगस्त पर नहीं निकलेगी प्रभात फेरी, ऐसे होगा ध्वजारोहण

VARANASI NEWS 'INDEPENDENCE DAY'  :- 15 अगस्त पर नहीं निकलेगी प्रभात फेरी, ऐसे होगा ध्वजारोहण



VARANASI। जनपद में फैले कोरोना संक्रमण के चलते जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कै.............

VARANASI NEWS: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर में की बैठक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों को दिये कड़े निर्देश

VARANASI NEWS: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर में की बैठक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों को दिये कड़े निर्देश



VARANASI। कमिश्नर दीपक अग्रवाल मंगलवार को सिगरा स्थित.........................

VARANASI CORONA UPDATE:-वाराणसी में बुधवार की सुबह मिले 21 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़

VARANASI CORONA UPDATE:-वाराणसी में बुधवार की सुबह मिले 21 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़



VARANASI। जनपद में मंगलवार की शाम 7 बजे से ले............................

Tuesday, July 28, 2020

VARANASI CORONA REPORT :- आज वाराणसी में मंगलवार को 165 कोरोना पॉजिटिव मरीज मि‍ले, एक की मौत

VARANASI CORONA REPORT :- आज वाराणसी में मंगलवार को 165 कोरोना पॉजिटिव मरीज मि‍ले, एक की मौत



VARANASI। जिले में सोमवार को सायं से मंगलवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 271 रिपोर्ट में से 37 तथा सायं तक प्राप्त 1860 रिपोर्ट में से 128 सहित कुल प्राप्त 2131 रिपोर्ट में से 165 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि एक मरीज की मौत हो गई। वही कोरोना का इलाज करा रहे 80 मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया।

इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2396 हो गया है। जबकि 1001 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1350 है। जबकि 45 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।

आज संक्रमित पाए गए मरीज क्रमशः पठानी टोला.......................