Varanasi Corona Update : वाराणसी में शुक्रवार
VARANASI। जनपद में वैश्विक महामारी कोरोना के 39 नए पॉज़िटिव मरीज़ शुक्रवार की सुबह मिले हैं । बीएचयू लैब से प्राप्त 239 रिपोर्ट्स में से 39 नए कोरोना मरीज़ पाए गए हैं। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 2661 हो गयी है।
गुरुवार शाम 7 बजे से लेकर शुक्रवार दोपहर 11 बजे तक बीएचयू लैब से मिली 239 जांच रिपोर्ट्स में से 39 मरीज़ पॉज़िटिव पाए गए हैं। जनपद में इस समय एक्टिव कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 1536 हो गयी है। अभी तक जनपद में 1074 मरीज़ स्वथ्य होकर अपने घरों को जा चुके हैं। जबकि 51 लोगों की मौत हो चुकी है।
वाराणसी में अभी तक 48704 लोगों का कोविड सैम्पल लिया जा चुका है। इसमें से 2661रिपोर्ट पॉज़िटिव तो 37028 रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जनपद में अभी भी 8073 कोरोना जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
No comments:
Post a Comment