Friday, July 31, 2020

Varanasi corona update :- वाराणसी में सात और लोगों की मौत, 145 संक्रमित मिले

Varanasi corona update :- वाराणसी में सात और लोगों की मौत, 145 संक्रमित मिले



VARANASI| में लगातार दूसरे दिन संक्रमितों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। 145 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं मौतों को लेकर अचंभित करने वाला आंकड़ा सामने आया है। गुरुवार रात तक बनारस में केवल 51 मौतें थी और शुक्रवार की शाम आई रिपोर्ट में कुल मौतों की संख्या 58 हो गई है।  

प्रशासन की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कुल 58 मौतों के साथ पिछले चौबीस घंटों में केवल दो मौतें दर्शाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि पांच अन्य मौतें पहले हुई थीं लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनकी जानकारी प्रशासन को नहीं देने के कारण अभी तक अपडेट नहीं हो सका था। फिलहाल प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की ओर से सातों मौतों का कोई ब्योरा सामने नहीं आया है। सीएमओ का कहना है कि पांच मौतें पहले हुई थीं। आज उन्हें जोड़ा गया है।

वहीं 145 नए पॉजिटिव मिलने से वाराणसी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2767 हो गई है। शुक्रवार को 29 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। इस तरह स्वस्थ होने वालों की संख्या 1103 हो गई है। लगातार सौ से ज्यादा संक्रमित मिलने से एक्टिव केस काफी बढ़ गए हैं। विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में अब 1606 मरीज हैं। 

No comments:

Post a Comment