VARANASI News 'Independence Day' :- 15 अगस्त पर नहीं निकलेगी प्रभात फेरी, ऐसे होगा ध्वजारोहण
VARANASI News 'Independence Day' :- 15 अगस्त पर नहीं निकलेगी प्रभात फेरी, ऐसे होगा ध्वजारोहण
VARANASI। जनपद में फैले कोरोना संक्रमण के चलते जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कैम्प कार्यालय पर बुधवार को 15 अगस्त से सम्बंधित बैठक की, जिसमें मास्क लगा कर और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने का निर्देश दिया गया।
एडीएम नागरिक आपूर्ति नलिनी कांत सिंह ने बैठक करते हुए कहा कि 15 अगस्त के सभी कार्यक्रम में कोविड 19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रभातफेरी, क्रास कंट्री रेस को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
इसी के साथ सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों में ध्वजारोहण कार्यक्रमों में बच्चों को शामिल नहीं किये जाने का निर्णय लेते हुए केवल स्टाफ को प्रतिभाग करने का निर्देश दिया गया।
सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों/भवनों पर प्रात: 8:00 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा, जिसमें सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्व की भांति अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे।
No comments