VARANASI CORONA REPORT :- आज वाराणसी में मंगलवार को 165 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, एक की मौत
VARANASI। जिले में सोमवार को सायं से मंगलवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 271 रिपोर्ट में से 37 तथा सायं तक प्राप्त 1860 रिपोर्ट में से 128 सहित कुल प्राप्त 2131 रिपोर्ट में से 165 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जबकि एक मरीज की मौत हो गई। वही कोरोना का इलाज करा रहे 80 मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया।
इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2396 हो गया है। जबकि 1001 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1350 है। जबकि 45 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
आज संक्रमित पाए गए मरीज क्रमशः पठानी टोला.......................
No comments:
Post a Comment