Thursday, July 30, 2020

VARANASI CORONA :- वाराणसी में एक और कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी की मौत, लापरवाही के अंदेशे में जांच का आदेश

VARANASI CORONA :- वाराणसी में एक और कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी की मौत, लापरवाही के अंदेशे में जांच का आदेश



VARANASI| में बुधवार की शाम एक और कोरोना योद्धा की मौत हो गई। पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर तैनात मनोज पांडेय ने बीएचयू में दम तोड़ दिया। कांस्टेबल की मौत के पीछे लापरवाही को कारण मानते हुए जांच का आदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाते हुुए 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले रामनगर थाने के पुलिसकर्मी और मडलीय अस्पताल की नर्स की कोरोना से इसी हफ्ते मौत हो गई थी। इससे पहले भी बीएचयू में भर्ती मरीजों के साथ लापरवाही के कई आरोप लगे हैं। तीन लोगों की मौत के बाद आडियो, वीडियो और फेसबुक पोस्ट भी वायरल हुई है।

प्रतापगढ़ के कुंडा के रहने वाले 50 वर्षीय कांस्टेबल मनोज पांडेय की मंडुवाडीह पीआरबी में ड्यूटी थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कांस्टेबल को 23 जुलाई को दीनदयाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को स्थिति गंभीर होने पर बीएचयू रेफर कर दिया गया। जहां शाम सात बजे कांस्टेबल की मौत हो गई। कांस्टेबल की मौत के पीछे लापरवाही को कारण मानते हुए तत्काल जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करते हुए जांच का आदेश दिया। 

कमेटी में चिकित्सा व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अपर निदेशक डाक्टर बीएन सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है। एसएसपीजी चिकित्सालय के नेफोलाजिस्ट डाक्टर दिवाकर सिंह और  एसएसपीजी के वरिष्ठ फिजीशियन डाक्टर एके सिंह को सदस्य बनाया गया है। कमेटी को 24 घंटे के अंदर मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को देनी है। 

इससे पहले हरिश्चंद्र पीजी कालेज के पूर्व अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव कक्कू, प्रहलाद घाट के स्टूडियो संचालक अजय शुक्ला, एचएचआई के आनंद पांडेय के भी इलाज में लापरवाही का आरोप लगा है। आरोपों के बीच ही इन सभी की मौत हो गई थी। लापरवाही को लेकर कक्कू का आडियो, अजय शुक्ला का वीडियो और आनंद पांडेय की फेसबुक पोस्ट भी खूब वायरल हुई थी। तीन दिन पहले बीएचयू में भर्ती पुणे के एक डाक्टर की मां ने भी बीएचयू पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएम योगी से मुलाकात की कोशिश की थी।


No comments:

Post a Comment