VARANASI CORONA NEWS :- पूर्व कोरोना पॉजिटिव मरीज ने मेडविन अस्पताल पर लगाया धन उगाही का आरोप, कमिश्नर से की शिकायत
VARANASI CORONA NEWS :- पूर्व कोरोना पॉजिटिव मरीज ने मेडविन अस्पताल पर लगाया धन उगाही का आरोप, कमिश्नर से की शिकायत
VARANASI| जिला प्रशासन द्वारा मैदागिन स्थित मेडविन अस्पताल को कोरोना लेवल 2 एवं लेवल 3 उपचार के लिए आरक्षित किया गया है, पर अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों और उनके परिजनों द्वारा अस्पताल प्रशासन पर लगातार कोरोना के इलाज की आड़ में धन उगाही का आरोप लगाया जा रहा है। इसी संबंध में पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन के सदस्यों ने मंगलवार को कमिश्नर से मिलकर अधिकारी से पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए अस्पताल परिसर में सीसीटीवी फुटेज के द्वारा निगरानी और जांच की मांग की है।
Post a Comment