VARANASI CORONA NEWS - वाराणसी में रविवार को मिले 195 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज, पुराने 198 मरीज़ हुए स्वस्थ, 2 की मौत
VARANASI CORONA NEWS - वाराणसी में रविवार को मिले 195 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज, पुराने 198 मरीज़ हुए स्वस्थ, 2 की मौत

VARANASI - वाराणसी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को 2 मरीजों की मौत हो गई जबकि सबसे ज्यादा तरना बाजार शिवपुर में 14 लोग समेत अलग अलग जगहों से कुल 195 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा अलग-अलग जगहों से एक साल से कम उम्र के दो बच्चों सहित छह साल तक के 10 बच्चों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
आईएमएस बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी लैब से स्वास्थ्य विभाग को रविवार को 3073 सैंपल की रिपोर्ट मिली जबकि कुल 2188 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। बीएचयू हॉस्पिटल में भर्ती जलालीपट्टी निवासी 53 वर्षीय महिला और पांडेपुर निवासी 55 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। नए मरीजों में सबसे ज्यादा तरना शिवपुर में 14 लोग, नाटी इमली 5, सिगरा से तीन और सारनाथ से दो लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
पुलिस लाइन, डीएलडब्लू, लल्लापुरा, डॉक्टर्स कॉलोनी पांडेपुर में भी मरीज मिले हैं। रविवार को होम आइसोलेशन में भर्ती 169 लोग स्वस्थ हुए जबकि अस्पतालों से 29 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। सीएमओ ने बताया कि अब कुल 10363 मरीजों में 8468 के डिस्चार्ज और 174 की मौत के बाद अब 1721 लोग एक्टिव केस हैं। पैगंबरपुर पहाड़िया में 6 वर्ष की बच्ची, श्रीनगर कॉलोनी में 4 वर्ष के बच्चे के साथ ही सुषमानगर नारायणपुर और बिर्दोपुर आशीर्वाद हॉस्पिटल में 2-2 साल के बच्चे भी संक्रमित हुए हैं।
इसके अलावा रहेजा अपार्टमेंट पांडेपुर और जानकीनगर ककरमत्ता में 1 साल से कम उम्र के 2 बच्चों, तरना बाजार शिवपुर में 6 साल और सामनेघाट नगवा में 5 साल की बच्ची और प्रेमचंद नगर कॉलोनी पांडेपुर में 6 साल की बच्ची, वैष्णवी नगर कॉलोनी सुसुवाही में 3 साल की बच्ची में कोरोना की पुष्टि हुई है।
कैंसर अस्पताल,हाइडल कालोनी में भी मिले नए मरीज
रविवार को स्वास्थ्य विभाग को पहाड़िया, पटेल नगर कॉलोनी, हीरापुर, लक्ष्मणपुर, चांदमारी, पांडेयपुर, श्रीनगर कॉलोनी पहाड़िया,ओमनगर कॉलोनी,सारनाथ, चोलापुर,राम जानकी धाम कॉलोनी, ब्रिज एनक्लेव, विनायक अपार्टमेंट गणेश धाम कॉलोनी, आशीर्वाद हॉस्पिटल, गोलाघाट, स्वास्तिक टावर महमूरगंज, मेंटल हॉस्पिटल पांडेयपुर, डॉक्टर्स कॉलोनी पांडेयपुर, माधव मार्केट, आलोक नगर कॉलोनी सामने घाट, डीएलडब्लू ककरमत्ता, इंदिरा नगर एक्सटेंशन चितईपुर में भी मरीज मिले हैं।
इसके अलावा डीएलडब्लू, हाइडल कॉलोनी सुंदरपुर, शिवपुर, सूर्य विहार कॉलोनी, सामने घाट में 4 लोग संक्रमित हुए हैं,जबकि प्रेमचंद नगर कॉलोनी, गंगा पुरम कॉलोनी, होमी भाभा कैंसर अस्पताल में भी एक मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रेलवे कॉलोनी,कैंट ,निराला नगर,मान महल मंदिर,जगतगंज, डिस्ट्रिक्ट जज कंपाउंड ,पुलिस लाइन में भी रहने वाले लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
Post a Comment