VARANASI CORONA NEWS :- वाराणसी में मंगलवार को मिले 173 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज, पुराने 115 मरीज़ हुए स्वस्थ, 2 की मौत

 

VARANASI CORONA NEWS :- वाराणसी में मंगलवार को मिले 173 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज, पुराने 115 मरीज़ हुए स्वस्थ, 2 की मौत


वाराणसी। जनपद में मंगलवार शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलिटेन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 173 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आये हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 9359 हो गया है।

इसके अलावा 115 लोगों ने आज कोरोना से जंग जीत ली है, जिसमे होम आइसोलेशन कर रहे 114 स्वस्थ हुए हैं और हॉस्पिटल से 1 लोग स्वस्थ होने के बाद डि‍स्‍चार्ज कि‍ये गये हैं।

जनपद में वर्तमान में 1699  एक्टिव कोरोना केस हैं। वहीं कुल 7498 लोग अब तक इस बिमारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। आज हुई दो मौतों के बाद जनपद में अब तक कुल 162 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

Today's corona positive pati.......

No comments