Varanasi corona update :- वाराणसी में रविवार को मिले 294 नये कोरोना पॉजिटिव केस, 186 पुराने मरीज हुए स्वस्थ, 2 की मौत
Varanasi corona update :- वाराणसी में रविवार को मिले 294 नये कोरोना पॉजिटिव केस, 186 पुराने मरीज हुए स्वस्थ, 2 की मौत
Varanasi। जिले में एकबार फिर बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। रविवार को कुल 294 कोरोना संक्रमित केस सामने आये हैं। वहीं दो मरीजों की मौत की पुष्टि भी रविवार शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में की गयी है।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रविवार को होम आइसोलेशन से 139 और अस्पताल से 47 (कुल 186) मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है।
वाराणसी में अबतक 4445 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 2755 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 81 लोगों की अबतक कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। फिलहाल वाराणसी में कोरोना के 1719 केस ऐक्टिव हैं।
Post a Comment