Varanasi corona update :- वाराणसी में बुधवार को मि‍ले 127 कोरोना पॉजि‍टि‍व केस, आंकड़ा पहुंचा 5 हजार के पार, दो की मौत

 

Varanasi corona update :- वाराणसी में बुधवार को मि‍ले 127 कोरोना पॉजि‍टि‍व केस, आंकड़ा पहुंचा 5 हजार के पार, दो की मौत


Varanasi। जि‍ले में बुधवार को 127 कोरोना पॉजि‍टि‍व केस मि‍ले हैं। इसके साथ ही वाराणसी में कुल संक्रमि‍तों का आंकड़ा हजार के पार पहुंच गया है। वहीं बुधवार को दो मरीजों की मौत की भी पुष्‍टि‍ शाम की मेडि‍कल बुलेटि‍न में की गयी है।

जि‍ला प्रशासन की ओर से जारी कि‍ये गये आंकड़े के अनुसार बुधवार को कुल 159 पुराने मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल और होम आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गयी है। इनमें 125 मरीज होम आइसोलेशन के हैं जबकि‍ 34 मरीज अस्‍पताल से डि‍स्‍चार्ज कि‍ये गये हैं।

वहीं बुधवार को दो मरीजों की मौत की भी पुष्‍टि‍ की गयी है। जि‍ले में अबतक कोरोना से 91 मरीजों की मौत हो चुकी है।

वाराणसी में अबतक 5003 कोरोना पॉजि‍टि‍व केस मि‍ल चुके हैं। इनमें से 3350 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। फि‍लहाल 1562 मरीजों का इलाज चल रहा है।

No comments