Varanasi Corona Update : वाराणसी में सोमवार को मि‍ले 139 कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज, 3 की मौत 133 मरीज हुए ठीक

Varanasi Corona Update : वाराणसी में सोमवार को मि‍ले 139 कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज, 3 की मौत 133 मरीज हुए ठीक



Varanasi। जि‍ले में सोमवार को एक बार फि‍र कोरोना पॉजि‍टि‍व नये मरीजों का आंकड़ा 100 पार रहा। आज बीएचयू लैब से प्राप्‍त रि‍पोर्ट के आधार पर 139 कोरोना पॉजि‍टि‍व मरीज मि‍ले हैं। इसके अलावा 3 मरीजों की मौत की पुष्‍टि‍ भी शाम को जारी मेडि‍कल बुलेटि‍न में की गयी है। साथ ही 133 मरीज ठीक होने के बाद आइसोलेशन से डि‍स्‍चार्ज कि‍ये गये हैं।

सोमवार शाम आयी कोवि‍ड 19 बुलेटि‍न के अनुसार वाराणसी में अबतक जि‍ले में 3232 कोरोना मरीज मि‍ल चुके हैं। वहीं 1380 मरीज ठीक होकर डि‍स्‍चार्ज कि‍ये जा चुके हैं। इनमें 1223 मरीज हॉस्‍पि‍टल से जबकि‍ 157 मरीज होम आइसोलेशन से डि‍स्‍चार्ज कि‍ये जा चुके हैं। सोमवार को 89 मरीज होम आइसोलेशन से जबकि‍ 44 मरीज अस्‍पताल से डि‍स्‍चार्ज कि‍ये गये हैं।

वाराणसी में कोरोना से अबतक 66 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को 3 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दि‍या है। वहीं जि‍ले में अब 1786 कोवि‍ड पॉजि‍टि‍व मरीज एक्‍टि‍व हैं जि‍नका इलाज चल रहा है।

No comments