Varanasi corona news :- बीएचयू अस्पताल की बड़ी लापरवाही, बदल दिया कोरोना संक्रमितों का शव
Varanasi corona news :- बीएचयू अस्पताल की बड़ी लापरवाही, बदल दिया कोरोना संक्रमितों का शव

वाराणसी। कोरोना महामारी के बाद लगातार बीएचयू अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का वीडियो और फोटो साथ ही आडियो वायरल होता रहा है। मंगलवार को वाराणसी पहुंचे कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश खन्ना ने भी इसपर कड़ी कार्रवाई की बात कही थी, बावजूद इसके बुधवार को फिर एक बड़ी लापरवाही बीएचयू अस्पताल की सामने आयी है, जब कोरोना संक्रमित मृत की लाश लेने पहुंचे परिजनों को दूसरे की लाश दे दी गयी और उनके व्यक्ति की लाश अन्य को दे दी गयी, जिसने शव का दाह संस्कार भी कर दिया। फिलहाल इस घटना की सूचना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बीएचयू कोविड हॉस्पिटल में एडमिट रिटायर्ड पीपीएस अधिकारी की मौत कोरोना से आज भोर में हुई थी। इसके बाद परिजनों को सूचित कर बीएचयू ने कार्रवाई शुरू की और कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजनों के अनुसार कुछ दूर जाने पर शव के कद काठी को देखकर यह एहसास हुआ कि शव हमारा नहीं है, तो हमने पीपीई किट खोलकर चेहरा देखा तो शव किसी और का मिला ।
परिजनों के अनुसार जब हम बीएचयू वापस पहुंचे तो पता चला कि उन्हें दिया गया शव एडिशनल सीएमओ का था जिनकी देर रात कोरोना से मौत हुई थी। परिजनों ने बताया कि हमने फिर रिटायर्ड पीपीएस अधिकारी का शव ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि वो किसी और को दे दिया गया और उसे लोग लेकर हरिश्चंद्र घाट भी जा चुके हैं। वहां पहुँचने पर वो लोग शव का दाह संस्कार कर चुके थे।
परिजनों ने आरोप लगाया कि हमने तो चेहरा भी नहीं देखा पता नहीं वो हमारे पिता जी की लाश भी थी की या नहीं। फिलहाल इस लापरवाही के बाद अभी तक किस भी प्रकार का प्रशासनिक बयान इस मामले पर नहीं आया और ना ही बीएचयू प्रशासन ने इसपर सफाई दी है।
अब इस पूरे मामले पर मृतक रिटायर्ड पीपीएस अधिकारी के पुत्र फूड विजिलेंस सेल डिपार्टमेंट में तैनात अनुपम श्रीवास्तव और उनके परिजन अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं। बता दें कि अनुपम श्रीवास्तव वाराणसी में पूर्व में कई थानों पर चौकियों पर तैनात रह चुके हैं।
Post a Comment