Vikas Dubey Encounter News: ओमप्रकाश राजभर के तीखे बोल कहा- यूपी सरकार ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए किया फर्जी एनकाउंटर

Vikas Dubey Encounter News: ओमप्रकाश राजभर के तीखे बोल कहा- यूपी सरकार ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए किया फर्जी एनकाउंटर



सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कानपुर में 8 पुलिस वालों के हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल खड़ा किया। वाराणसी सर्किट हाउस में ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से कहा कि यूपी और एमपी सरकार की सुरक्षा व्यवस्था का राज खुल रहा था। सरकार ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए फर्जी एनकाउंटर किया है। मामले की जांच हाईकोर्ट के वर्तमान जज से कराई जानी चाहिए।
सरकार चाहती तो उसे कोर्ट में पेश कर सकती थी। इसके लिए स्पेशल कोर्ट बनाकर उसे फांसी पर लटका देते। लेकिन जिस तरीके का घटनाक्रम है उससे प्रतीत हो रहा है यह जानबूझकर सरकार ने किया।


उसके जिंदा रहने से सरकार के कई मंत्री, विधायक, अधिकारी बेनकाब हो सकते थे। सरकार ने इन सबको बचाने के लिए ऐसा किया है। बीजेपी उसे लगातार संरक्षण दे रही थी। उसके पुलिस के अधिकारियों से भी अच्छे ताल्लुकात थे।फरीदाबाद से लेकर उज्जैन तक उसकी मदद करने वालों की कोई कमी नहीं थी। सीबीआई चीफ और ईडी चीफ सब गुजराती है। किससे जांच की उम्मीद की जाए।




No comments