VARANASI TRAFFIC NEWS :- अब वाहन पर आगे व पीछे रजिस्ट्रेशन नम्बर न लिखाने वाले चालकों के विरूद्ध भी चलेगा सघन चेकिंग अभियान
VARANASI TRAFFIC NEWS :- अब वाहन पर आगे व पीछे रजिस्ट्रेशन नम्बर न लिखाने वाले चालकों के विरूद्ध भी चलेगा सघन चेकिंग अभियान

VARANASI| पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा शुक्रवार को सभी यातायात निरीक्षक, उप निरीक्षक यातायात, एवं फैण्टम मोबाइल दस्ता कर्मियों की गोष्ठी कर यातायात नियमों का उलंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
अब 2 पहिया पर 3 सवारी, बिना नम्बर/फाल्टी नम्बर प्लेट, बिना हेलमेट, पटाखा साइलेंसर लगाकर चलने वाले चालकों के साथ-साथ चार पहिया वाहन पर काली फिल्म, हूटर के बाबत चल रहे अभियान के साथ-साथ अब वाहन पर आगे व पीछे रजिस्ट्रेशन नम्बर न लिखाने वाले चालकों के विरूद्ध भी चलेगा सघन चेकिंग अभियान।
पुलिस अधीक्षक यातायात वाराणसी ने आम जनमानस से अपील की है कि वह वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें एवं अपने वाहनों पर आगे व पीछे शासन के गाइड लाइन के अनुसार रजिस्टेªशन नम्बर लिखाकर ही वाहन संचालित करते हुए बाधा रहित सुरक्षित चलें।
No comments