Varanasi traffic news यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले चालकों के विरूद्ध आज से चलेगा विशेष चेकिंग अभियान
Varanasi traffic news यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले चालकों के विरूद्ध आज से चलेगा विशेष चेकिंग अभियान

Varanasi। जनपद में सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात वाराणसी द्वारा क्षेत्राधिकारी यातायात सहित नगर क्षेत्र के 6 जोन प्रभारी यातायात निरीक्षकगण के साथ रविवार को लगभग 3 घण्टे की गयी मैराथन गोष्ठी हुई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 02 पहिया वाहन पर 3 सवारी, फाल्टी नम्बर प्लेट, बिना हेलमेट तथा 4 पहिया वाहन पर काली फिल्म, हूटर एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने वाले चालकों के साथ-साथ डग्गामार वाहनों, बसों आदि के विरूद्ध 14 सितंबर से विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह द्वारा परमिट शुदा आटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा को निर्धारित कलर कोडिंग के आधार पर जोनवार संचालित कराने के लिए सख्त निर्देश दिये गये। निर्धारित कलर कोडिंग के आधार पर न चलने वाले आटो रिक्शा/ई-रिक्शा के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही होगी।
नगर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा निर्धारित प्राइवेट बस अड्डों, आटो स्टैण्डों, 2 पहिया वाहन स्टैण्डों का सत्यापन कर निर्धारित स्थल पर ही सम्बन्धित वाहनों को पार्क कराने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक य़ातायात श्रवण कुमार सिंह ने किसी भी दशा में बिना परमिट एवं डग्गामार वाहनों सहित किसी भी बड़े/भारी व्यवसायिक वाहनों के संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए भी कड़े निर्देश दिये हैं।
No comments